मसूरीः एमडीडीए (मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण) द्वारा अवैध निर्माण पर एसडीएम मसूरी नंदन कुमार के निर्देश पर कार्रवाई की गई है. प्राधिकरण द्वारा कार्रवाई करते हुए मसूरी कैंपटी रोड इंदिरा कॉलोनी पर अवैध रूप से निर्मित भवन को सील किया गया. दूसरी तरफ माल रोड पर हैकमन्स होटल के एक बड़े भाग को भी सील किया गया. प्राधिकरण की कार्रवाई के बाद मसूरी क्षेत्र में हड़कंप मच गया है.
अवैध निर्माण पर मसूरी SDM की कार्रवाई, होटल का ब्लॉक और दो निर्माणाधीन मकान सील - भवन को सील किया
Mussoorie SDM action on illegal construction अवैध निर्माण पर मसूरी एसडीएम ने कार्रवाई की है. एसडीएम ने होटल का एक ब्लॉक और दो निर्माणाधीन मकान सील किए हैं. बताया जा रहा है कि नक्शे के मुताबिक निर्माण नहीं किए जाने पर कार्रवाई की गई है.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Nov 18, 2023, 9:20 PM IST
|Updated : Nov 18, 2023, 10:54 PM IST
शनिवार को मसूरी नायब तहसीलदार राजेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में पुलिस बल की मौजूदगी में मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण के कर्मचारियों द्वारा प्राधिकरण के सहायक अभियंता प्रमोद माहरा के नेतृत्व में इंदिरा कॉलोनी में अवैध रूप से निर्मित मकान को सील किया गया. टीम ने हैकमन्स होटल का निरीक्षण करते हुए पाया कि होटल की छत का लेवल 300 मीटर के स्थान पर 210 मोटर नीचे रखा गया है, जो नियमानुसार गलत है. इस पर प्राधिकरण द्वारा कार्रवाई करते हुए होटल के ब्लॉक सी को सील कर दिया गया.
ये भी पढ़ेंःहरिद्वार पुलिस और AHTU की टीम ने गेस्ट हाउस पर मारा छापा, रंगरेलियां मनाते पकड़े गए प्रेमी युगल
मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता प्रमोद माहरा ने बताया कि लगातार शिकायतों के बाद एसडीएम मसूरी नंदन कुमार के निर्देश के बाद मसूरी में अवैध रूप से निर्मित दो भवनों को सील कर किया गया. दोनों ही भवन पास नक्शे के अनुरूप नहीं बनाए जा रहे थे. उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा अवैध निर्माण के खिलाफ समय-समय पर सख्त कार्रवाई की जा रही है, जो जारी रहेगी. गौरतलब है कि मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा बिना मानचित्र स्वीकृति के चल रहे अवैध निर्माण कार्यों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है.