उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आत्महत्या के लिए छत से लगाने वाली थी छलांग, युवक की सतर्कता ने बचाई जान

मसूरी के झूलाघर के पास एक बुजुर्ग महिला आत्महत्या करने का प्रयास कर रही थी. इसकी सूचना स्थानीय युवक द्वारा पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से बुजुर्ग महिला को विश्वास में लेते हुए उसकी जान बचा ली.

mussoorie
mussoorie

By

Published : Aug 12, 2021, 1:40 PM IST

Updated : Aug 12, 2021, 2:47 PM IST

मसूरी:शहर के झूलाघर के समीप एक बुजुर्ग महिला आत्महत्या करने का प्रयास कर रही थी. स्थानीय युवक द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से बुजुर्ग महिला को विश्वास में लेकर कूदने से रोककर थाने ले गई. पुलिस द्वारा महिला के बारे में जानकारी निकाली गई. इसके बाद पुलिस ने बुजुर्ग महिला को उसके परिजनों को सौंप दिया है.

बता दें कि, मसूरी के झूलाघर के पास स्थानीय निवासी विपिन गुनसोला ने एक बुजुर्ग महिला (76) को गढ़वाल टूरिज्म कार्यालय के छत की रेलिंग से कूदने का प्रयास करते हुए देखा. युवक द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बुजुर्ग महिला को विश्वास में लेकर कूदने से रोककर थाने ले जाया गया.

पुलिस ने बताया कि महिला से काफी पूछताछ की गई लेकिन महिला अपना नाम पता नहीं बता रही थी. काफी प्रयासों के बुजुर्ग वृद्ध महिला ने अपना नाम और निवासी दिल्ली बताया. फिर भी महिला के बताए नाम पते में संदेह होने पर मसूरी पुलिस ने सिटी कंट्रोल, डेल्टा कंट्रोल रूम के माध्यम से महिला की फोटो जनपद के अन्य थानों को सर्कुलेट की. जानकारी की तो ज्ञात हुआ कि उक्त बुजुर्ग महिला के परिजनों द्वारा चौकी धारा कोतवाली नगर में महिला के गुम होने की सूचना दी गई थी. धारा चौकी से महिला के परिजनों के नाम पते व फोन नंबर प्राप्त कर संपर्क किया गया. साथ ही महिला के बारे में सही–सही जानकारी ली गई.

जानकारी में पता चला कि महिला टैगोर विला निकट नटराज सिनेमा चकरौता रोड देहरादून की है. जोकि घर से बिना बताए कहीं चली गई थी. साथ ही बुजुर्ग महिला का मानसिक रूप से अस्वस्थ होना पाया गया. महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ थी जोकि आत्महत्या करना चाहती थी. वो कूदने के लिए किसी खाई की तलाश कर रही थी. साथ में एक सुसाइड नोट भी रखा था.

पढ़ें:मसूरी में गाय के दूध, घी और मक्खन से पूजा के साथ बलभद्र पूजा संपन्न, ग्रामीणों ने मांगी मनौती

पुलिस ने बताया कि जानकारी कर उसके बेटों निवासीगण टैगोर विला नटराज सिनेमा चकरौता रोड को थाने बुलाकर महिला को उनके सुपुर्द कर कर दिया गया है.

Last Updated : Aug 12, 2021, 2:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details