उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी विधायक ने चौपाल लगाकर सुनी समस्याएं, निस्तारण का दिया आश्वासन - Mussoorie MLA Ganesh Joshi News

चौपाल के दौरान स्थानीय जनता ने उनके सामने क्षेत्र की तमाम परेशानियां रखी. जिस पर क्षेत्रीय विधायक ने भरोसा दिया कि क्षेत्र की समस्याओं को हल करने के लिए वो प्रतिबद्ध हैं.

mussoorie MLA Ganesh Joshi listen to people's problems
विधायक गणेश जोशी ने चौपाल लगाकर सुनी समस्याएं.

By

Published : Jan 10, 2021, 8:43 AM IST

मसूरी: विधायक गणेश जोशी ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र के मिठ्ठी बेहड़ी में चौपाल लगाकर जनता की समस्याओं को सुना. इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया. चौपाल के दौरान स्थानीय जनता ने उनके सामने क्षेत्र की तमाम परेशानियां रखी. जिस पर क्षेत्रीय विधायक ने भरोसा दिया कि क्षेत्र की समस्याओं को हल करने के लिए वो प्रतिबद्ध हैं.

विधायक गणेश जोशी ने चौपाल लगाकर सुनी समस्याएं.

शनिवार को मसूरी विधानसभा क्षेत्र के मिठ्ठी बेहड़ी में विधायक गणेश जोशी ने चैपाल लगाकर जनता की समस्याएं सुनी. इस दौरान विधायक गणेश जोशी ने बताया कि मिठ्ठी बेहड़ी में जल्द ही एक सामुदायिक शेड का निर्माण करवाया जाएगा. उन्होनें लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया कि सड़कों की स्थिति को तत्काल सुधारा जाए.

पढ़ें-महाकुंभ 2021: अखाड़ों ने घोषित की पेशवाई और धर्म ध्वजा पूजन की तिथियां

विधायक जोशी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रतिदिन विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है. मसूरी विधानसभा क्षेत्र में विकास की गंगा बह रही है. उन्होंने बताया कि जल्द ही मिठ्ठी बेहड़ी में सड़कों के पुनर्निर्माण सहित पेयजल एवं पथ प्रकाश की सुलभ व्यवस्था की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details