मसूरी: विधायक गणेश जोशी ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र के मिठ्ठी बेहड़ी में चौपाल लगाकर जनता की समस्याओं को सुना. इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया. चौपाल के दौरान स्थानीय जनता ने उनके सामने क्षेत्र की तमाम परेशानियां रखी. जिस पर क्षेत्रीय विधायक ने भरोसा दिया कि क्षेत्र की समस्याओं को हल करने के लिए वो प्रतिबद्ध हैं.
शनिवार को मसूरी विधानसभा क्षेत्र के मिठ्ठी बेहड़ी में विधायक गणेश जोशी ने चैपाल लगाकर जनता की समस्याएं सुनी. इस दौरान विधायक गणेश जोशी ने बताया कि मिठ्ठी बेहड़ी में जल्द ही एक सामुदायिक शेड का निर्माण करवाया जाएगा. उन्होनें लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया कि सड़कों की स्थिति को तत्काल सुधारा जाए.