मसूरी: देहरादून-मसूरी मार्ग चूनाखाले के पास भारी भूस्खलन होने से बंद हो गया, जिसके कारण मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी. सूचना पर मसूरी पुलिस और लोक निर्माण विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जेसीबी से मार्ग खोलने का काम शुरू किया. मार्ग को खोलने में करीब दो घंटे का समय लगा.
पढ़ें-बीजेपी नेताओं के बच्चों की बैक डोर से नियुक्ति पर कांग्रेसियों में आक्रोश, फूंका पुतला
देहरादून-मसूरी मार्ग पर इन दिनों सफर करना जान जोखिम में डालन से कम नहीं है. चूनाखाले के पास लगातार भूस्खलन हो रहा है. शनिवार को भी यहां भूस्खलन हो गया था. जिससे मार्ग करीब एक घंटे तक बंद रहा था, रविवार को यहां दोबारा से भूस्खलन हुआ है. रविवार को भी मार्ग करीब दो घंटे तक बंद रहा है.
वहीं, राहगीरों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है. क्योंकि जिस स्थान पर भूस्खलन हो रहा है. वहां पर लोगों को अलर्ट करने के लिए किसी भी तरह का साइन बोर्ड नहीं लगाया है.