मसूरी:पहाड़ों में बारिश का दौर जारी है. वहीं मसूरी-देहरादून मुख्य मार्ग पर 16 घंटे बाद वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है. मार्ग खुलते ही यहां पर फंसे वाहन अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए. लोक निर्माण विभाग को बारिश के कारण मार्ग पर आया मलबा और बोल्डर हटाने के लिए काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा.
गौर हो कि मूसलाधार बारिश के कारण पहाड़ी से मलबा और बोल्डर आने से मसूरी-देहरादून मार्ग गलोगी पावर हाउस और चूना खाल के पास बाधित हो गया था. इससे लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. हालांकि, लोक निर्माण विभाग ने गलोगी पावर हाउस के पास घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद मार्ग को एक तरफ यातायात के लिए खोल दिया है. जबकि, मसूरी-देहरादून मार्ग चूनाखाल के पास आए मलबा और बोल्डर को भी जेसीबी मशीन से हटाकर यातायात सुचारू कर दिया गया है.