उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी कांग्रेस अध्यक्ष ने अन्य राज्यों से पहुंचने वाले प्रवासियों पर जताई आपत्ति, सरकार से की ये मांग

मसूरी कांग्रेस अध्यक्ष ने सरकार से प्रवासियों के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की है. कहा कि ऐसे में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ सकता है.

mussoorie
मसूरी कांग्रेस अध्यक्ष

By

Published : May 13, 2020, 10:51 PM IST

Updated : May 25, 2020, 5:59 PM IST

मसूरी:पहाड़ों की रानी मसूरी में शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव अग्रवाल ने राज्य में पहुंचने वाले प्रवासियों पर रोक लगाने की मांग की है. उत्तराखंड में प्रवासियों के साथ अन्य राज्यों के लोगों का राज्य में आने का सिलसिला जारी है. ऐसे में कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलने का भी खतरा बढ़ सकता है.

दरअसल, मसूरी में तकरीबन रोज 100 से अधिक प्रवासी पहुंच रहे हैं. इस सिलसिले में मसूरी प्रशासन की टीम उन्हें होम क्वॉरेंटाइन कर रहा है. मसूरी कांग्रेस अध्यक्ष गौरव अग्रवाल ने प्रवासियों की बढ़ती तादाद पर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि लोग अधिक संख्या में अपनी गाड़ियों से मसूरी पहुंच रहे हैं. ऐसे में प्रशासन को सतर्क रहने की जरुरत है. वहीं, प्रवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर होम क्वॉरेंटाइन किया जाना चाहिए. परंतु ऐसा देखा जा रहा है कि जिन लोगों को होम क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है उसमें से कुछ लोग बाजारों में भी घूमते हुए देखे जा रहे हैं.

पढ़ें:स्वरोजगार की दिशा में उत्तराखंड सरकार का बड़ा कदम, CM त्रिवेंद्र ने किया पोर्टल का शुभारंभ

गौरव अग्रवाल ने पुलिस को बाहर से आने वाली गाड़ियों को मसूरी प्रवेश से पहले चेक पोस्ट पर चेकिंग कर पास की जांच करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि कई लोग फर्जी पास दिखाकर बड़ी आसानी से राज्य में प्रवेश कर रहे हैं. वह पहाड़ी क्षेत्रों की तरफ रुख कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर पहाड़ में कोरोना वायरस का संक्रमण फैला तो उससे निपटने के लिए सरकार को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.

Last Updated : May 25, 2020, 5:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details