उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पालिका सभासद ने जल निगम और जल संस्थान के खिलाफ खोला मोर्चा, आंदोलन की दी चेतावनी - नगर पालिका मसूरी

मसूरी नगर पालिका सभासद सरिता कोहली ने क्षेत्र में सीवरेज और पेयजल की समस्या को लेकर जल निगम और गढ़वाल जल संस्थान के अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि उनके द्वारा लगातार क्षेत्र में पेयजल और सीवरेज की समस्या को लेकर मौखिक और लिखित शिकायत विभागों को की जा रही है. लेकिन इसके बावजूद कोई भी संबंधित अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं.

Municipality Mussoorie
Municipality Mussoorie

By

Published : Mar 28, 2022, 9:51 AM IST

मसूरी:नगर पालिका सभासद सरिता कोहली द्वारा क्षेत्र में सीवरेज और पेयजल की समस्या को लेकर जल निगम और गढ़वाल जल संस्थान के अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि उनके द्वारा लगातार क्षेत्र में पेयजल और सीवरेज की समस्या को लेकर मौखिक और लिखित शिकायत विभागों को की जा रही है. लेकिन अधिकारी इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं है. जिससे स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है. उन्होंने जल निगम और गढ़वाल जल संस्थान के अधिकारियों के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी है.

उन्होंने कहा कि पूर्व में चुनाव के कारण आदर्श आचार संहिता के चलते अधिकारियों द्वारा क्षेत्र में पेयजल और सीवरेज की समस्याओं को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गई. वह चुनाव संपन्न होने के बाद भी जल निगम और गढ़वाल जल संस्थान के अधिकारी क्षेत्र में पेयजल और सीवरेज की समस्या को दूर करने को तैयार नहीं हैं. जिसको लेकर उनके द्वारा जल निगम और गढ़वाल जल संस्थान के अधिकारियों के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी है.

पढ़ें:उत्तराखंड में ना अध्यक्ष का पता ना संगठन की मौजूदगी, कांग्रेस कैसे निभाएगी विपक्ष की जिम्मेदारी

उन्होंने कहा कि वह दोनों विभागों के अधिकारियों के लापरवाही रवैया की शिकायत मसूरी विधायक कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से भी करेंगे. जिससे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई हो सके. उन्होंने कहा कि सीवरेज और पेयजल की समस्यओं के जल्द समाधान को लेकर दी गई चेतावनी के बाद जल निगम और गढ़वाल जल संस्थान के अधिकारी मौके पर पहुंचे. लेकिन समस्या के निराकरण को लेकर मात्र खानापूर्ति की गई है. अगर जल्द उनके वार्ड में पेयजल और सीवरेज की समस्या दूर नहीं होती है तो वह क्षेत्र की जनता के साथ प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे.

उन्होंने कहा कि आगामी बोर्ड बैठक में उनके वार्ड में सड़क की मरम्मत, स्ट्रीट लाइट के साथ अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए आवाज उठाएंगे. जिससे क्षेत्र की जनता को लाभ मिल सके. उन्होंने कहा वह जन प्रतिनिधि है ऐसे में उनके लिए जनता को पालिका और प्रशासनिक स्तर से मिलने वाली सुविधाएं उपलब्ध कराना उनकी पहली प्राथमिकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details