देहरादूनःशहर में मवेशियों को छोड़ने वालों के खिलाफ नगर निगम सख्त रुख अपना लिया है. निगम ने सड़कों पर घूम रहे आवारा मवेशियों के मालिकों का पता लगाने के लिए निगम ने एक टीम भी गठित की है. जो इन मवेशियों के मालिकों का पता लगाएगी. उसके बाद उन्हें नोटिस भेजा जाएगा. साथ ही उनसे जुर्माना भी वसूला जाएगा.
देहरादून नगर निगम प्रशासन सड़कों पर घूम रहे मवेशियों के मालिकों का पता लगाने की कवायद में जुट गया है. ऐसे में सभी पशुपालकों को अपने मवेशियों की टैगिंग कराने के आदेश दिए गए हैं. इसके लिए 15 दिन का समय दिया है. इसके बावजूद कोई भी पशुपालक ने अपने पशुओं को सड़क पर छोड़ता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही भारी जुर्माना भी वसूला जाएगा. हालांकि, नगर निगम अभी तक 300 से ज्यादा लावारिस मवेशियों को कांजी हाउस भेज चुका है.