देहरादून:स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 को लेकर नगर निगम ने कमर कस ली है. जिसके चलते नगर निगम प्रशासन ने शहर भर में सफाई अभियान शुरू कर दिया है. शहर में सफाई व्यवस्था को देखते हुए नगर निगम द्वारा करीब 40 सफाई कर्मचारी बिजनौर और मुरादाबाद से बुलाए गए हैं, जो मार्च तक इस अभियान में रहकर नगर निगम के लिए काम करेंगे. देहरादून नगर निगम स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में अच्छी रैंकिंग लाने के लिए हर तरह से प्रयास कर रहा है.
नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में शहर में विशेष सफाई अभियान चलाया गया. जिसमें विशेष रूप से घंटाघर से राजपुर, घंटाघर से बल्लूपुर, रिस्पना पुल से आईएसबीटी आदि क्षेत्रों में कार्य किया गया. जिसका निरीक्षण मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कैलाश जोशी ने किया. इसके अलावा शहर के मुख्य मार्गों पर विभिन्न व्यक्ति और प्रतिष्ठानों द्वारा मलबा और भवन निर्माण सामग्री को रखकर अतिक्रमण किया गया है. जिससे सफाई व्यवस्था और यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है. नगर निगम टीम द्वारा ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करने और भवन निर्माण सामग्री और मलबा को तत्काल उठाएं जाने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही राजपुर रोड से किशनपुर चुंगी तक 11 व्यक्तियों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करते हुए 53500 रुपये का चालान किया और सामग्री को जप्त किया गया.