देहरादून: नगर निगम ने आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए एक अभियान चला रखा है. 3 टीमें शहर में आवारा पशुओं को पकड़ने का काम कर रही हैं. निगम की ये टीमें पशुओं को पकड़ने के बाद उनके मालिकों से जुर्माना वसूलने का काम कर रही हैं. 1 महीने के भीतर तीनों टीम ने डेढ़ लाख रुपए का जुर्माना वसूला है.
दरअसल, लोगों द्वारा सड़कों पर छोड़े गए जानवर हादसों का सबब बने रहते हैं. साथ ही आवारा पशुओं की वजह से शहर में जाम की स्थिति पैदा हो जाती है. जिसको देखते हुए नगर निगम की ओर से इन दिनों आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. नगर निगम की ओर से गठित टीमें सड़कों पर घूम रहे सांड, गाय, घोड़ा, गधा और सुअर को पकड़ने का काम कर रही है. जो लोग अपने पशुओं को सड़क पर छोड़ रहे हैं, उनके खिलाफ 2 हजार रुपए प्रति पशु के तहत जुर्माना लगाया जा रहा है.