उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने की अनोखी मुहिम, 'कचरा लाओ, 10 लाख पाओ' - देहरादून न्यूज

देहरादून को प्लास्टिक मुक्त बनाने की दिशा में दून नगर निगम महाअभियान चला रहा है. यह पहला अनोखा अभियान होगा जबकि सड़कों पर पॉलिथीन के खिलाफ पब्लिक उतरती हुई नजर आएगी.

दून नगर निगम.

By

Published : Aug 31, 2019, 11:00 AM IST

Updated : Aug 31, 2019, 12:41 PM IST

देहरादून: दून नगर निगम शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए एक विशेष मुहिम शुरू की है. जिसके लिए उसने शहरवासियों से सहयोग की अपील की है. पॉलिथीन और प्लास्टिक का शहर से खात्म करने के लिए नगर निगम सभागार में समस्त 100 वार्डो के पार्षदों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया. नगर निगम सभागार में हुई बैठक के दौरान सभी वार्डो के पार्षदों से शहर को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए सुझाव मांगे गए हैं और सभी लोगों ने अपने सुझाव दिए.

मेयर सुनील उनियाल गामा ने इस दौरान कहा कि जिस वार्ड से सबसे ज्यादा प्लास्टिक नगर निगम में जमा की जाएगी उस वार्ड के विकास के लिए नगर आयुक्त द्वारा 5 लाख और मेयर द्वारा द्वारा 10 लाख की अतिरिक्त राशि दी जाएगी और जल्द ही अगले चरण की की बैठक भी की जाएगी. उन्होंने कहा कि यह पहला अनोखा अभियान होगा जबकि देहरादून की सड़कों पर पॉलिथीन के खिलाफ पब्लिक उतरती हुई नजर आएगी.

प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए नगर निगम ने शुरू की ये अनोखी मुहिम.

प्लास्टिक को खत्म करने के लिए मेयर की अध्यक्षता में पार्षदों के सुझाव के लिए की गई बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. जिसके अनुसार 11 से 20 सितम्बर तक जनजागरूकता के लिए सभी पार्षद, नगर अधिकारी और कर्मचारी वार्ड के विभिन क्षेत्रों में प्रतिदिन प्लास्टिक के दुष्परिणाम के बारे में जनता को अवगत कराएंगे और घर-घर जाकर प्लास्टिक को दान करने की अपील की जाएगी.

साथ ही क्षेत्रवासियों को प्लास्टिक मुक्त के लिए शपथ भी दिलाई जाएगी. सभी वार्डों के पार्षद अपने वार्डों में महिला समूह का गठन करके उनसे कागज के लिफाफे बनवाने का काम करेगा और स्थानीय व्यापार मंडल से सम्पर्क करते हुए स्थानीय व्यापारियों को कागज के लिफाफों को देने का काम करेंगे, जिससे वार्ड की महिलाओं को भी रोजगार मिल सकेगा.

यह भी पढ़ेंःसीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर रखें अपनी समस्या, अब गढ़वाली और कुमाऊंनी में भी कर सकते हैं शिकायतें दर्ज

पॉलीथिन के प्रयोग को कम करने के लिए सभी पार्षद अपने स्तर पर 70 हजार कपड़े के बैग नगर निगम को उपलब्ध कराएंगे. वहीं सभी पार्षदों को जिम्मेदारी दी गई है कि वह अपने वार्डो के स्कूलों के अध्यापक और प्रिंसिपल के साथ छात्र-छात्राओं को पॉलीथिन के दुष्परिणाम के बारे में बताएंगे.

जिस स्कूल द्वारा सबसे अधिक प्लास्टिक केरी बैग इकट्ठा की जाएगी उस स्कूल को प्रथम, द्वितीय और तृतीय प्रमाण पत्र और पुरस्कार दिया जाएगा. साथ ही जिस वार्ड से सबसे ज्यादा प्लास्टिक नगर निगम में जमा की जाएगी उस वार्ड के विकास के लिए नगर आयुक्त द्वारा 5 लाख और मेयर द्वारा द्वारा 10 लाख की अतिरिक्त राशि दी जाएगी.

नागरिकों से भराया जाएगा शपथपत्र

इसके अलावा डोर टू डोर कलेक्शन के लिए लगे वाहनों में पॉलीथिन और प्लास्टिक से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में जागरूकता के लिए संदेश प्रसारण किया जायेगा. साथ ही पॉलीथिन और प्लास्टिक के केरी बैग को बंद करने के लिए नगर निगम की वेब साइट www.nagarnigamdehradun.com पर शपथ पत्र उपलब्ध कराया जाएगा जिसे सभी से भरने की अपील की जाएगी.

मेयर सुनील उनियाल गामा ने बताया कि प्लास्टिक के नगर निगम महा अभियान चला रहा है और प्लाटिक के खिलाफ यह दूसरी बैठक थी जिसमें सभी को बुलाया गया था. इसमें यूकेडी, कांग्रेस और भाजपा नेताओं को बुलाया गया.

प्लास्टिक के खिलाफ इस अभियान में सभी का योगदान मिल रहा है. सभी लोग चाहते हैं कि नगर निगम की इस मुहिम में सभी साथ दें. जिससे देहरादून से प्लास्टिक खत्म हो सके. अभियान के तहत चरणबद्ध तरीके से बैठकें चल रहीं हैं.

यह भी पढ़ेंः देहरादून: आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर लौटा केंद्रीय दल, CM त्रिवेंद्र को हर संभव मदद का दिया भरोसा

दूसरी बैठक हुईं हैं और दो बैठक ओर होनी हैं. दो बैठकों के बाद जनता के बीच में जाएंगे और पार्षदों के साथ मिलकर जनजागरण अभियान चलाकर प्लाटिक के नुकसान से जनता को अवगत कराएंगे और जनता से अनुरोध करेंगे कि प्लास्टिक का प्रयोग न करें.

इस अवसर पर नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे, बीजेपी महानगर अध्यक्ष विनय गोयल, कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, सीएमओ डॉ एस.के गुप्ता, वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम डा. कैलाश जोशी के अलावा नगर निगम के सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

Last Updated : Aug 31, 2019, 12:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details