देहरादून: दून नगर निगम शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए एक विशेष मुहिम शुरू की है. जिसके लिए उसने शहरवासियों से सहयोग की अपील की है. पॉलिथीन और प्लास्टिक का शहर से खात्म करने के लिए नगर निगम सभागार में समस्त 100 वार्डो के पार्षदों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया. नगर निगम सभागार में हुई बैठक के दौरान सभी वार्डो के पार्षदों से शहर को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए सुझाव मांगे गए हैं और सभी लोगों ने अपने सुझाव दिए.
मेयर सुनील उनियाल गामा ने इस दौरान कहा कि जिस वार्ड से सबसे ज्यादा प्लास्टिक नगर निगम में जमा की जाएगी उस वार्ड के विकास के लिए नगर आयुक्त द्वारा 5 लाख और मेयर द्वारा द्वारा 10 लाख की अतिरिक्त राशि दी जाएगी और जल्द ही अगले चरण की की बैठक भी की जाएगी. उन्होंने कहा कि यह पहला अनोखा अभियान होगा जबकि देहरादून की सड़कों पर पॉलिथीन के खिलाफ पब्लिक उतरती हुई नजर आएगी.
प्लास्टिक को खत्म करने के लिए मेयर की अध्यक्षता में पार्षदों के सुझाव के लिए की गई बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. जिसके अनुसार 11 से 20 सितम्बर तक जनजागरूकता के लिए सभी पार्षद, नगर अधिकारी और कर्मचारी वार्ड के विभिन क्षेत्रों में प्रतिदिन प्लास्टिक के दुष्परिणाम के बारे में जनता को अवगत कराएंगे और घर-घर जाकर प्लास्टिक को दान करने की अपील की जाएगी.
साथ ही क्षेत्रवासियों को प्लास्टिक मुक्त के लिए शपथ भी दिलाई जाएगी. सभी वार्डों के पार्षद अपने वार्डों में महिला समूह का गठन करके उनसे कागज के लिफाफे बनवाने का काम करेगा और स्थानीय व्यापार मंडल से सम्पर्क करते हुए स्थानीय व्यापारियों को कागज के लिफाफों को देने का काम करेंगे, जिससे वार्ड की महिलाओं को भी रोजगार मिल सकेगा.
यह भी पढ़ेंःसीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर रखें अपनी समस्या, अब गढ़वाली और कुमाऊंनी में भी कर सकते हैं शिकायतें दर्ज
पॉलीथिन के प्रयोग को कम करने के लिए सभी पार्षद अपने स्तर पर 70 हजार कपड़े के बैग नगर निगम को उपलब्ध कराएंगे. वहीं सभी पार्षदों को जिम्मेदारी दी गई है कि वह अपने वार्डो के स्कूलों के अध्यापक और प्रिंसिपल के साथ छात्र-छात्राओं को पॉलीथिन के दुष्परिणाम के बारे में बताएंगे.
जिस स्कूल द्वारा सबसे अधिक प्लास्टिक केरी बैग इकट्ठा की जाएगी उस स्कूल को प्रथम, द्वितीय और तृतीय प्रमाण पत्र और पुरस्कार दिया जाएगा. साथ ही जिस वार्ड से सबसे ज्यादा प्लास्टिक नगर निगम में जमा की जाएगी उस वार्ड के विकास के लिए नगर आयुक्त द्वारा 5 लाख और मेयर द्वारा द्वारा 10 लाख की अतिरिक्त राशि दी जाएगी.