ऋषिकेश: तीर्थनगरी ऋषिकेश का आस्था पथ सैलानियों को हमेशा ही आकर्षित करता रहा है. आस्थापथ की खूबसूरती में चार चांद लगाने वाले राजभवन देहरादून से लाए फूल और पौधे को असामाजिक तत्वों द्वारा नुकसान पंहुचाया जा रहा है, जिसका संज्ञान नगर निगम ने लिया है. नगर आयुक्त ने आस्थापथ का निरीक्षण कर असामाजिक तत्वों पर वैधानिक कार्रवाई की बात कही है.
आस्था पथ की खूबसूरती पर असामाजिक तत्व लगा रहे हैं दाग, नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण
नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह ने आस्थापथ का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्हें आस्थापथ पर नगर निगम की ओर से लगाए गए फूल और पौधे गायब नजर आए. उन्होंने निगम के अधिकारियों से आस्थापथ पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक करने के लिए कहा.
पढ़ें-किसान महापंचायत में सरकार की खामोशी पर बोले राकेश टिकैत, कोई प्लान बना रही होगी
बताया कि क्षेत्र से आस्था पथ पर लगे फूल और पौधों को गायब करने की सूचना मिल रही थी. बताया कि मौके पर निरीक्षण में भी यह सही साबित हुआ है. लिहाजा, अब सीसीटीवी कैमरा की फुटेज देखकर असामाजिक तत्वों की पहचान की जाएगी. बताया कि आस्थापथ लगे फूल और पौधों को राजभवन देहरादून से लाया गया था. वहीं ऋषिकेश आस्था पथ पर असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए नगर निगम ने सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं.