उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बीजेपी के स्टार प्रचारकों ने उत्तराखंड में डाला डेरा, करेंगे ताबड़तोड़ जनसभाएं - Shivraj Singh Chouhan reached Uttarakhand for election campaign

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व केंद्रीय मंत्री शहनवाज हुसैन आज उत्तराखंड के दौरे पर हैं. उत्तराखंड में बीजेपी के स्टार प्रचारक तोबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे हैं.

Shivraj Singh Chouhan
शिवराज सिंह चौहान

By

Published : Feb 6, 2022, 12:35 PM IST

Updated : Feb 6, 2022, 12:41 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों का उत्तराखंड दौरा जारी है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व केंद्रीय मंत्री शहनवाज हुसैन उत्तराखंड पहुंच चुके हैं.

जहां आज जेपी नड्डा उत्तरकाशी और देहरादून में चुनावी जनसभा करेंगे. वहीं, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज पिथौरागढ़ और उधम सिंह नगर में चुनावी जनसभाएं करेंगे. इस अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री शहवाज हुसैन भी देहरादून की तीन विधानसभाओं में जनसभा करेंगे. कुछ ही देर में शिवराज सिंह चौहान लोहाघाट से बीजेपी प्रत्याशी पूरन सिंह फर्त्याल के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे. इसके बाद शिवराज सिंह चौहान इसके बाद वह उधम सिंह नगर की काशीपुर और बाजपुर विधानसभा के प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा करेंगे.

बता दें, शिवराज सिंह चौहान लोहाघाट विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी पूरन सिंह फर्त्याल के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे. तो वहीं, काशीपुर विधानसभा क्षेत्र में दो बजकर 25 मिनट पर बीजेपी प्रत्याशी त्रिलोक सिंह चीमा के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे. इसके बाद शिवराज सिंह चौहान बाजपुर विधानसभा का रुख करेंगे. यहां बीजेपी प्रत्याशी राजेश कुमार के समर्थन में 4 बजकर 10 मिनट पर जनसभा को संबोधित करेंगे.

पढ़ें- आज उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे जेपी नड्डा, कुमाऊं और गढ़वाल में करेंगे जनसभा को संबोधित

बता दें, कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की रैली के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी आज उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी आज से तीन दिनों तक उत्तराखंड में ही रहेंगे.

Last Updated : Feb 6, 2022, 12:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details