उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्राइवेट लैब का रुख करना पड़ सकता है भारी, सामने आई चौंकाने वाली रिपोर्ट - Dehradun Corona News

उत्तराखंड में सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज राजधानी देहरादून से रिकॉर्ड किए जा रहे हैं. जिसके आंकड़े चौंकाने वाले सामने आए हैं

Dehradun Corona Lab Test Report
देहरादून कोरोना लैब टेस्ट

By

Published : Sep 17, 2020, 5:10 PM IST

Updated : Sep 18, 2020, 2:51 PM IST

देहरादून:प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. उत्तराखंड में सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज राजधानी देहरादून से रिकॉर्ड किए जा रहे हैं. सभी मैदानी जिलों में कोरोना की मार हैं, लेकिन दून में प्राइवेट लैब से जुड़े कुछ ऐसे आंकड़े सामने आए हैं, जो चौंकाने वाले हैं.दरअसल, देहरादून में प्राइवेट लैब कोरोना के सेंटर बनते जा रहे हैं. जिसने अचानक दून में कोरोना मीटर को ऊंचाई पर पहुंचा दिया है.

राजधानी देहरादून की प्राइवेट लैब में कोरोना जांच करवाना आपके लिए मुश्किल पैदा कर सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि प्राइवेट लैब में जांच कराते ही आपके कोविड पॉजिटिव आने की संभावना बढ़ जाएगी. ये कोई मजाक नहीं बल्कि राजधानी की प्राइवेट लैब को लेकर एक बड़ी हकीकत है. मौजूदा सरकारी आंकड़े इस बात की तस्दीक कर रहे हैं. उत्तराखंड में अबतक 34 हज़ार 407 लोगों को कोरोना हो चुका है और इसमें 23,085 मरीज ठीक भी हो गए हैं. राजधानी देहरादून में अबतक सबसे ज्यादा 8391 लोगों को कोरोना हुआ है और इसमें उन लोगों की बड़ी संख्या है जिन लोगों ने प्राइवेट लैब से जांच करवाई है.

प्राइवेट लैब का रुख करना पड़ सकता है भारी.

पढ़ें-कोरोना इफेक्ट: चारधाम परिवहन व्यवसायियों ने की 75 प्रतिशत छूट की डिमांड

खास बात यह है कि जिलाधिकारी देहरादून आशीष कुमार श्रीवास्तव भी मान रहे हैं कि निजी लैब में काफी ज्यादा संख्या में पॉजिटिव मरीज आ रहे हैं.वहीं स्वास्थ्य विभाग इस मामले को देख भी रहा है. निजी लैब में लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की दर सरकारी लैब से ज्यादा है.बता दें कि प्राइवेट लैब इससे पहले भी सवालों में रही है. वहीं भारत सरकार के नियमों को फॉलो न करने के चलते देहरादून में ही करीब 5 प्राइवेट लैब पर जिलाधिकारी कार्रवाई भी कर चुके हैं.

पढ़ें-2020 अंत तक 10 करोड़ कोरोना वैक्सीन भारत को देगा रूस

ऐसे में प्राइवेट लैब में पॉजिटिव केस के ज्यादा आने से एक बार फिर यह लैब सवालों के घेरे में हैं. हालांकि स्वास्थ्य महानिदेशक अमिता उप्रेती बताती हैं कि इस मामले में जांच कर्रवाई की जा रही है और जांच में प्राइवेट लैब की गलती पाई जाती है तो कठोर कार्रवाई की जाएगी.

सरकार और प्राइवेट लैब का ये है आंकड़ा:-

तारीख सरकारी लैब और पॉजिटिव केस प्रतिशत प्राइवेट लैब पॉजिटिव प्रतिशत
1 सितंबर 823 सैंपल और 145 लोग पॉजिटिव 17 553 24 लोग 4
2 सितंबर 1137 सैंपल और 98 लोग पॉजिटिव 8 524 86 लोग 16
3 सितंबर 818 सैंपल और 138 लोग पॉजिटिव 16 453 134 लोग 29
4 सितंबर 907 सैंपल और 91 लोग पॉजिटिव 10 606 114 लोग 18
5 सितंबर 1089 सैंपल और 87 लोग पॉजिटिव 7 521 139 लोग 26
6 सितंबर 718 सैंपल और 177 लोग पॉजिटिव 24 968 58 लोग 5
7 सितंबर 511 सैंपल और 118लोग पॉजिटिव 23 575 123 लोग 21
8 सितंबर 587 सैंपल और 114 लोग पॉजिटिव 19 555 134 लोग 24
9 सितंबर 976 सैंपल और 133 लोग पॉजिटिव 13 480 118 लोग 24
10 सितंबर 631 सैंपल और 67 लोग पॉजिटिव 10 673 208 लोग 30
11 सितंबर 668 सैंपल और 95 लोग पॉजिटिव 14 477 186 लोग 38
12 सितंबर 545 सैंपल और 50 लोग पॉजिटिव 9 508 240 लोग 47
13 सितंबर 909 सैंपल और 295 लोग पॉजिटिव 32 1022 328 लोग 32
14 सितंबर 803 सैंपल और 224 लोग पॉजिटिव 27 498 168 लोग 32
15 सितंबर 797 सैंपल और 159 लोग पॉजिटिव 19 688 262 लोग 38
Last Updated : Sep 18, 2020, 2:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details