उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM - देहरादून हिंदी समाचार

पीएम मोदी आज जारी करेंगे पूजोर शुभेच्छा संदेश, हर बूथ में होगा प्रसारण, जम्मू-कश्मीर में पंचायती राज कानून को मंजूरी, जल्द होंगे चुनाव, शारदीय नवरात्र का आज छठवां दिन, जानें कैसे करें मां की उपासना, सवालों के घेरे में उत्तराखंड परिवहन विभाग, अब तक सरकार को नहीं लौटाया करोड़ों का बजट. पढ़िए ऐसी ही सुबह 9 बजे की दस बड़ी खबरें केवल ETV-भारत पर. सिर्फ एक क्लिक में.

top ten news uttarakhand
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज

By

Published : Oct 22, 2020, 8:58 AM IST

1- जम्मू-कश्मीर में पंचायती राज कानून को मंजूरी, जल्द होंगे चुनाव

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर पंचायती राज अधिनियम, 1989 में बदलाव के केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश को केंद्र शासित प्रदेश में लागू करने की मंजूरी दे दी.

2- पीएम मोदी आज जारी करेंगे पूजोर शुभेच्छा संदेश, हर बूथ में होगा प्रसारण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल के लोगों के लिए दुर्गा पूजा के अवसर एक विशेष शुभेच्छा संदेश जारी करेंगे, जिसके सीधे प्रसारण के लिए भाजपा ने राज्य की सभी 294 विधानसभा सीटों पर व्यापक तैयारियां की हैं.

3- केरल : सरकारी नौकरियों में दस फीसदी आरक्षण की मंजूरी

केरल कैबिनेट ने सामान्य श्रेणी में आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लिए सरकारी नौकरियों में 10 प्रतिशत आरक्षण को लागू करने को बुधवार को मंजूरी दे दी. सरकार के फैसले से आरक्षण का लाभ ले रही मौजूदा श्रेणियां प्रभावित नहीं होंगी.

4- बिहार चुनाव : दशकों से 'माननीयों' की उपेक्षा झेल रहे बुनकर, टूट रहे सपने

बिहार विधानसभा चुनाव मद्देनजर 23 अक्टूबर को पीएम नरेंद्र मोदी जिले में चुनावी जनसभा करने आ रहे हैं. हमेशा की तहर इस बार भी जिले के बुनकरों को पीएम से मदद की उम्मीद है.

5- टॉस हारना अच्छा था, क्योंकि हम टॉस जीतते तो हम भी बल्लेबाजी चुनते: कोहली

IPL-13 में बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ एकतरफा जीत हासिल करने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि इस मैच में उनके लिए टॉस हारना अच्छा रहा.

6- सवालों के घेरे में उत्तराखंड परिवहन विभाग, अब तक सरकार को नहीं लौटाया करोड़ों का बजट

उत्तराखंड परिवहन निगम पर सरकारी बजट के खर्च को लेकर कई बार सवाल खड़े हो रहे चुके हैं. वहीं इस बार मामला उधम सिंह नगर के गदरपुर का है, जहां साल 2010-11 में बस अड्डे का निर्माण होना था.

7- हरिद्वार: रणजी ट्रॉफी के लिए जनपद के 26 खिलाड़ी जोनल ट्रायल के लिए चयनित

क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड की जिला इकाई हरिद्वार की ओर से रणजी ट्रॉफी सीनियर वर्ग का ट्रायल प्रकाश एकेडमी में आयोजित किया गया. जिसमें जिला के विभिन्न ब्लाकों के 81 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया.

8- मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे ठेकेदार, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

जिले में राजकीय ठेकेदार संघ के कार्यकर्ताओं ने वन विभाग कार्यालय में विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है.

9- शारदीय नवरात्र का आज छठवां दिन, जानें कैसे करें मां की उपासना

शारदीय नवरात्र का आज छठवां दिन है. आज के दिन मां दुर्गा की छठी विभूति मां कात्यायनी की पूजा की जाती है. शास्त्रों के अनुसार कात्यायन ऋषि के तप से प्रसन्न होकर मां आदिशाक्ति ऋषि कात्यायन की पुत्री के रूप में अवतरित हुईं थीं.

10- संयुक्त चिकित्सालय में स्वास्थ्य सुविधाओं का टोटा, AAP ने सौंपा ज्ञापन

चंपावत जनपद के टनकपुर में संयुक्त चिकित्सालय में लंबे समय से अल्ट्रासाउंड व एक्सरे सहित तमाम स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details