देहरादून: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप की वजह से लॉकडाउन का चौथा चरण चल रहा है. परिवहन के साधनों का संचालन बंद होने के कारण लोग विभिन्न राज्यों में फंसे हुए हैं. हालांकि केंद्र सरकार की इजाजत के बाद राज्य सरकारों ने अपने बाशिंदों को घर लाने की कवायद तेज कर दी है. इसी कड़ी में उत्तराखंड सरकार भी लगातार प्रयासरत है. इसके अलावा राज्य में ही विभिन्न जनपदों में फंसे लोगों को उनके गृह जनपद पहुंचाया जा रहा है.
आज देहरादून में फंसे 10177 लोगों को उनके घर पहुंचाया गया. जबकि विभिन्न राज्यों से 6664 उत्तराखंड प्रवासियों को उनके जनपदों के लिए भिजवाया गया है.
देहरादून स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज से बीती रात हिमाचल प्रदेश, मोहाली, पंजाब और महाराष्ट्र से पहुंचे उत्तराखंड प्रवासियों को उनके घर भेजा गया. जिनमें उत्तरकाशी से 44, पौड़ी से 107, टिहरी से 120, चमोली से 72, रुद्रप्रयाग से 65, अल्मोड़ा से 40, नैनीताल से 11, चम्पावत से 43, उधमसिंह नगर से 38, बागेश्वर से 13, पिथौरागढ़ से 16 और हरिद्वार से 7 लोग शामिल थे. सभी लोगों को थर्मल स्क्रीनिंग के बाद सोशल डिस्टेसिंग के साथ रवाना किया गया.
पढ़े: ETV भारत पर जनता के सवाल, मुख्य सचिव के जवाब
इसके अलावा देहरादून से आज उत्तरप्रदेश के 519, बिहार के 439, जम्मू के 15, दिल्ली के 27 और छत्तीसगढ़ के 32 लोगों को रवाना किया गया. कुल मिलाकर 1032 लोगों को उनके गृह राज्यों के लिए रवाना किया गया.