देहरादूनः उत्तराखंड में अनिवार्य सेवानिवृत्ति के एलान के बाद अब सभी विभागों में हड़कंप मचा हुआ है. सीएम के आदेश के बाद हर विभाग ने अपने नकारा ओर शारीरिक रूप से कमजोर लोगों को चिन्हित करना शुरू कर दिया है. इसी के चलते लोकनिर्माण में तकरीबन 100 से ज्यादा इंजीनियर अनिवार्य सेवानिवृत्ति के दायरे में आ रहे हैं. चीफ इंजीनियर हरिओम शर्मा ने बताया कि अगले हफ्ते तक ये सूची शासन को भेज दी जाएगी.
अनिवार्य सेवानिवृत्ति को लेकर सभी विभागों के साथ-साथ लोकनिर्माण विभाग में भी होमवर्क शुरू हो गया है. प्रमुख अभियंता लोकनिर्माण विभाग हरिओम शर्मा ने बताया कि लोकनिर्माण विभाग में इसको लेकर तेजी से काम चल रहा है. उन्होंने बताया कि ऐसे कर्मचारी जिनके एसीआर में प्रतिकूल प्रविष्टियां हैं या फिर जो शारीरिक रूप से असक्षम हैं, उनकी सूची तैयार की जा रही है.