देहरादून:प्रदेश में इस साल मानसून ने जून माह के आखिरी हफ्ते में अपनी दस्तक दे दी थी. इस मानसून सीजन में प्रदेश में अब तक 826 mm बारिश ही रिकॉर्ड की गई है. जोकि सामान्य (1078) से 23 % कम है. वहीं मौसम विभाग ने आगामी 15 से 20 सितंबर के बीच प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है.
देहरादून के मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार इस साल मानसून सीजन में अबतक प्रदेश में सबसे अधिक बारिश नैनीताल जनपद में रिकॉर्ड की गई है, जो 1187 mm है. वहीं प्रदेश के पौड़ी जनपद में सबसे कम यानी महज 504.03mm बारिश रिकॉर्ड की गई है.
पढ़ें-उत्तराखंड सरकार पर बढ़ता कर्ज, वायु सेना के पत्र से तेज हुई हलचल