विकासनगर:कंपनी की आड़ में ठगों ने भोले-भाले लोगों को मेंबरशिप दिलाई, फिर हसीन सपने दिखाकर पैसे ऐंठकर चंपत हो गए. कंपनी का शिकार हुई सैकड़ों महिलाओं को जब ठगी का अहसास हुआ तो उन्होंने कंपनी के खिलाफ एसडीएम विकासनगर कौस्तुभ मिश्र को तहरीर सौंपकर कड़ी कार्रवाई की मांग की. मामले में कौस्तुभ मिश्र ने भी पीड़ित महिलाओं की शिकायत के आधार पर उक्त कंपनी के खिलाफ एक्शन लेने का आश्वासन दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार, डीटीएम नामक कंपनी पछवादून में गरीब और मजबूर लोगों को तरह-तरह के प्रलोभन देकर 6-6 हजार की 11 किश्त देने के एवज में प्रति व्यक्ति एक लाख का चेक देने का सपना दिखा रही थी. जिसके झांसे में आकर सैकड़ों महिलाओं ने कंपनी में लाखों रुपए जमा कर दिए. शिकायत करने वाली महिलाओं के अनुसार, कंपनी ने लोगों को विश्वास में लेने के लिए स्थानीय लोगों को एजेंट की नौकरी दी और उन्हीं के जरिए महिलाओं से वसूली की.