उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हसीन सपने दिखाकर सैकड़ों महिलाओं से लाखों की ठगी, फर्जी कंपनी के खिलाफ एक्शन की मांग - विकासनगर

विकानगर की सैंकड़ों महिलाओं के साथ लाखों की ठगी का मामला सामने आया है. महिलाओं ने एसडीएम से मामले में शिकायत की है. एसडीएम ने एक्शन लेने का आश्वासन दिया है.

सैंकड़ों महिलाओं से लाखों की ठगी

By

Published : Aug 26, 2019, 10:32 PM IST

Updated : Aug 26, 2019, 11:34 PM IST

विकासनगर:कंपनी की आड़ में ठगों ने भोले-भाले लोगों को मेंबरशिप दिलाई, फिर हसीन सपने दिखाकर पैसे ऐंठकर चंपत हो गए. कंपनी का शिकार हुई सैकड़ों महिलाओं को जब ठगी का अहसास हुआ तो उन्होंने कंपनी के खिलाफ एसडीएम विकासनगर कौस्तुभ मिश्र को तहरीर सौंपकर कड़ी कार्रवाई की मांग की. मामले में कौस्तुभ मिश्र ने भी पीड़ित महिलाओं की शिकायत के आधार पर उक्त कंपनी के खिलाफ एक्शन लेने का आश्वासन दिया है.

सैंकड़ों महिलाओं से लाखों की ठगी


मिली जानकारी के अनुसार, डीटीएम नामक कंपनी पछवादून में गरीब और मजबूर लोगों को तरह-तरह के प्रलोभन देकर 6-6 हजार की 11 किश्त देने के एवज में प्रति व्यक्ति एक लाख का चेक देने का सपना दिखा रही थी. जिसके झांसे में आकर सैकड़ों महिलाओं ने कंपनी में लाखों रुपए जमा कर दिए. शिकायत करने वाली महिलाओं के अनुसार, कंपनी ने लोगों को विश्वास में लेने के लिए स्थानीय लोगों को एजेंट की नौकरी दी और उन्हीं के जरिए महिलाओं से वसूली की.

पढ़ेंः 10 साल की बच्ची से दुष्कर्म और हत्या करने वाला दोषी करार, बुधवार को सुनाई जाएगी सजा


काफी समय बाद जब महिलाओं को एक-एक लाख का चेक नहीं मिला तो उन्होंने एजेंट से पैसे मांगे, लेकिन, एजेंट मुकर गया. तब महिलाओं को खुद के साथ ठगी का अहसास हुआ. इसके बाद महिलाओं ने उप जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्र को अपनी समस्या से अवगत कराया. एसडीएम कौस्तुभ मिश्र ने महिलाओं को कंपनी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देकर शिकायत पत्र पुलिस के पास भेज दिया है.

Last Updated : Aug 26, 2019, 11:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details