उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नाबालिग के साथ छेड़छाड़, आरोपी पर पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज - uttarakhand news today

विकासनगर में एक नाबालिग के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. पड़ोसी पर ही परिजनों ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है.

vikasnagar news
नाबालिग से छेड़छाड़ का मामला.

By

Published : Jul 8, 2020, 3:54 PM IST

विकासनगर: नगर के पछवा दून क्षेत्र में एक नाबालिग से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने नाबालिग के साथ छेड़छाड़ किया जिसके बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है.

विकासनगर के पछवा दून क्षेत्र में नाबालिग से छेड़छाड़ मामले में पीड़ित के परिजनों की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर किया है. साथ ही उसे गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि कोतवाली क्षेत्र विकास नगर में 10 दिन में ऐसे ही तीन इंसानियत को शर्मसार करने वाले मामले सामने आए हैं. वहीं, सामने आए नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ के मामले में स्थानीय लोगों को सकते में डाल दिया है.

नाबालिग से छेड़छाड़ का मामला.

यह भी पढ़ें:'डिजिटल' जिंदगीः लॉकडाउन ने लोगों को दिया जीने का नया मंत्र, देखिए ये खास रिपोर्ट

गौर हो कि मंगलवार देर रात एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग पुत्री के साथ छेड़खानी के संबंध में पुलिस को तहरीर दी. इस संबंध में थाना विकास नगर में मुकदमा पंजीकृत होने के बाद अभियुक्त गिरफ्तारी को टीम रवाना की गई. अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया जिसके बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details