डोईवाला:स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत जौलीग्रांट एयरपोर्ट की ओर से भानियावाला की सपेरा बस्ती में करीब 19.50 लाख की लागत से आधुनिक सामुदायिक शौचालय और स्नानागार परिसर का निर्माण किया गया है. जिसका गुरूवार को उद्घाटन किया गया. इसका निर्माण कार्य इंटरनेशनल सोशल सर्विस ऑर्गनाइजेशन ने किया है. वहीं इस मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय भी मौजूद रहे.
एयरपोर्ट निदेशक डी के गौतम ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान को जौलीग्रांट एयरपोर्ट आगे बढ़ाने का कार्य कर रहा है. इस अभियान के तहत भानियावाला में स्थित सपेरा बस्ती में 19.50 लाख की लागत से आधुनिक शौचालय और स्नान घर बनाया गया है. जिसमें 7 शौचालय और 4 स्नानघर बनाये गए है. इस योजना से लगभग 600 परिवारों को लाभ मिलेगा. साथ ही बताया कि इस निर्माण कार्य के देखरेख का कार्य आगामी दो साल तक एयरपोर्ट प्राधिकरण ही करेगा.