उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डोईवाला: एयरपोर्ट अथॉरिटी ने जनता को समर्पित किया आधुनिक शौचालय, सीएम ने की सराहना - Sulabh International Shousal Service Organization

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ा रहा भारतीय विमान प्राधिकरण जौलीग्रांट, भानियावाला में 20 लाख की लागत से बनाए आधुनिक शौचालय. जिनका सीधा लाभ यहां रहने वाले 600 परिवारों को मिलेगा.

modren-toilets-built-by-indian-airports-authority-jollygrant-at-doiwala-at-a-cost-of-19-dot-50-lakhs.
सपेरा बस्ती में 19.50 लाख की लागत से आधुनिक शौचालय का निर्माण.

By

Published : Nov 29, 2019, 7:32 AM IST

डोईवाला:स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत जौलीग्रांट एयरपोर्ट की ओर से भानियावाला की सपेरा बस्ती में करीब 19.50 लाख की लागत से आधुनिक सामुदायिक शौचालय और स्नानागार परिसर का निर्माण किया गया है. जिसका गुरूवार को उद्घाटन किया गया. इसका निर्माण कार्य इंटरनेशनल सोशल सर्विस ऑर्गनाइजेशन ने किया है. वहीं इस मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय भी मौजूद रहे.

सपेरा बस्ती में 19.50 लाख की लागत से आधुनिक शौचालय का निर्माण.

एयरपोर्ट निदेशक डी के गौतम ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान को जौलीग्रांट एयरपोर्ट आगे बढ़ाने का कार्य कर रहा है. इस अभियान के तहत भानियावाला में स्थित सपेरा बस्ती में 19.50 लाख की लागत से आधुनिक शौचालय और स्नान घर बनाया गया है. जिसमें 7 शौचालय और 4 स्नानघर बनाये गए है. इस योजना से लगभग 600 परिवारों को लाभ मिलेगा. साथ ही बताया कि इस निर्माण कार्य के देखरेख का कार्य आगामी दो साल तक एयरपोर्ट प्राधिकरण ही करेगा.

ये भी पढ़े:हल्द्वानीः धान खरीद मामले में 5 एजेंसियों पर मुकदमा

वहीं कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी जौलीग्रांट एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाने के प्रयास की जमकर सराहना की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details