देहरादून:बीजेपी के पक्ष में जिस तरह के रिजल्ट आए हैं उससे साफ तौर पर लगता है कि पीएम मोदी को बाबा केदार का आशीर्वाद मिल गया है. एनडीए प्रचंड जीत हुई है. एनडीए के दलों में खासा उत्साह है. बीजेपी कार्यकर्ता अभी से जीत के जश्न में डूबे हैं. यूपी में सपा-बसपा और आरएलडी के गठबंधन का फॉर्मूला पूरी तरह फेल नजर आ रहा है तो वहीं, बिहार में कांग्रेस-आरजेडी गठबंधन का पत्ता साफ होता दिख रहा है.
पढ़ें- नैनीताल-उधम सिंह नगर सीट: पिछला चुनाव हारे दो दिग्गजों की किस्मत दांव पर
सफल हुई मोदी की साधना
बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आखिरी चरण के मतदान से एक दिन पहले दो दिन की आध्यात्मिक यात्रा पर देवभूमि पहुंचे थे. जहां उन्होंने बाबा केदारनाथ से जीत का आशीर्वाद लिया था. इस दौरान मोदी पैदल चलकर ध्यान गुफा में साधना की थी. माना जा रहा है कि मोदी को बाबा केदार का आशीर्वाद मिल गया है.
मां का आशीर्वाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी ने भी अपने आवास के बाहर मीडिया का अभिवादन किया. उन्होंने अपने गांधीनगर स्थित निवास पर मीडिया से मुलाकत की. बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी सीट से दूसरी बार चुनावी मौदान में हैं.