देहरादून: कोविड-19 के नए वेरिएंट के विश्व के कुछ देशों में बढ़ते प्रभाव को देखते हुए उत्तराखंड राज्य मे समय रहते तैयारियां करनी शुरू हो गई हैं. इसी कड़ी में आज प्रदेश भर में सभी चिकित्सा इकाइयों में तैयारियों को लेकर मॉकड्रिल (mock drill in uttarakhand hospitals) की जाएगी. राज्य के सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारी इस मॉकड्रिल की समीक्षा करेंगे.
27 दिसंबर को समस्त चिकित्सा इकाइयों में कोविड-19 प्रबंधन की चाक-चौबंद व्यवस्था के लिए मॉकड्रिल का आयोजन किया जाएगा. इस मॉकड्रिल के सफल आयोजन को लेकर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा डॉ आर राजेश कुमार (Health Secretary Dr R Rajesh Kumar) ने सोमवार को सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों एवं चिकित्सा अधीक्षकों के साथ वर्चुअल माध्यम से बैठक की.