उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में कोरोना BF.7 वेरिएंट को मात देने की तैयारी, सभी अस्पतालों में मॉकड्रिल आज - कोरोना से लड़ने स्वास्थ्य विभाग ने कसी कमर

आज प्रदेशभर के अस्पतालों में कोरोना संक्रमण की रोकथाम की तैयारियों को मॉकड्रिल (mock drill in uttarakhand hospitals) की जाएगी. इसकी जानकारी स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार (Health Secretary Dr R Rajesh Kumar) ने दी. स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने बताया कोरोना के नये वेरिएंट की गंभीरता को देखते हुए मॉकड्रिल की जाएगी.

Etv Bharat
कल सभी अस्पतालों में होगी मॉक ड्रिल

By

Published : Dec 26, 2022, 8:13 PM IST

Updated : Dec 27, 2022, 10:11 AM IST

आज सभी अस्पतालों में होगी मॉक ड्रिल

देहरादून: कोविड-19 के नए वेरिएंट के विश्व के कुछ देशों में बढ़ते प्रभाव को देखते हुए उत्तराखंड राज्य मे समय रहते तैयारियां करनी शुरू हो गई हैं. इसी कड़ी में आज प्रदेश भर में सभी चिकित्सा इकाइयों में तैयारियों को लेकर मॉकड्रिल (mock drill in uttarakhand hospitals) की जाएगी. राज्य के सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारी इस मॉकड्रिल की समीक्षा करेंगे.

27 दिसंबर को समस्त चिकित्सा इकाइयों में कोविड-19 प्रबंधन की चाक-चौबंद व्यवस्था के लिए मॉकड्रिल का आयोजन किया जाएगा. इस मॉकड्रिल के सफल आयोजन को लेकर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा डॉ आर राजेश कुमार (Health Secretary Dr R Rajesh Kumar) ने सोमवार को सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों एवं चिकित्सा अधीक्षकों के साथ वर्चुअल माध्यम से बैठक की.

पढ़ें-श्रीनगर में अस्पताल के बाहर चल रही डॉक्टर की ओपीडी, जानिए क्या है पूरा मामला

बैठक के दौरान सभी को कोविड-19 के समुचित प्रबंधन के लिए चिकित्सा इकाइयों को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए. इस मॉकड्रिल के अंतर्गत सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को अपने अधीनस्थ अधिकारियों को एक एक चिकित्सा इकाई में मॉकड्रिल किए जाने के लिए नामित किए जाने के लिए निर्देशित किया.

समस्त मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को इस मॉकड्रिल की कड़ी समीक्षा किए जाने के लिए निर्देशित किया गया है. राज्य स्तर से भी उच्च अधिकारियों को चयनित चिकित्सा इकाइयों में प्रतिभा किए जाने के लिए नामित किए जाने के लिए महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा को निर्देशित किया गया है.

Last Updated : Dec 27, 2022, 10:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details