उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नाराज विधायक हरीश धामी ने औद्योगिक सलाहकार से की शिष्टाचार भेंट - औद्योगिक सलाहकार केएस पंवार

कौथिग में भाग लेने उत्तराखंड से गढ़वाली, जौनसारी और कुमाऊंनी कलाकारों के कई दल मुंबई पहुंच चुके हैं, जो कौथिग के मंच पर लगातार कई दिनों तक सजने वाली सांस्कृतिक संध्या में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे.

mla harish dhami
विधायक हरीश धामी

By

Published : Jan 29, 2020, 11:34 PM IST

देहरादून:धारचूला विधायक हरीश धामी ने मुंबई में उत्तराखंड सरकार के औद्योगिक सलाहकार केएस पंवार से शिष्टाचार भेंट की. वहीं, धामी की पंवार से मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. ऐसे में इस मुलाकात के राजनीतिक मयाने भी निकाले जा रहे हैं. हालांकि, धामी ने पंवार से मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया है.

बता दें कि प्रवासी उत्तराखंडियों के सामाजिक संगठन कौथिग फाउंडेशन की ओर से कौथिग-2019 का आयोजन नवी मुंबई के नेरुल स्थित रामलीला मैदान में किया जा रहा है. हर साल आयोजित होने वाले इस कौथिग में प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचे कलाकार अपनी प्रस्तुती दे रहे हैं. उत्तराखंड के पारंपरिक परिधानों में उत्तराखंडी महिलाएं, पिथौरागढ़ से छलिया कलाकार रंगारंग पथनृत्य प्रस्तुत करने पहुंचे है. कौथिग में भाग लेने उत्तराखंड से गढ़वाली, जौनसारी और कुमाऊंनी कलाकारों के कई दल मुंबई पहुंच चुके हैं, जो कौथिग के मंच पर लगातार कई दिनों तक सजने वाली सांस्कृतिक संध्या में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे.

ये भी पढ़ें:हरीश की नाराजगी पर बंटी कांग्रेस, महिला प्रदेश अध्यक्ष ने धामी का किया समर्थन
गौरतलब है कि बीते सोमवार को धारचूला से कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने संगठन के सचिव पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद ही कांग्रेस दो गुटों में बंटी नजर आ रही है. वहीं, महिला कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष सरिता आर्य ने हरीश धामी की नाराजगी को सही बताया था.

ये भी पढ़ें:धामी ने दिया कांग्रेस सचिव पद से इस्तीफा, इंदिरा हृदयेश को बताया भाजपा सरकार की 'B' टीम
सरिता आर्य ने हरीश धामी के समर्थन में बोलते हुए कहा था कि वे एक सक्षम विधायक है. उनको प्रदेश सचिव बनाया जाना जायज नहीं था. उनका सचिव बनाना दुर्भाग्यपूर्ण रहा है, उन्हें भी दु:ख है कि उनको सचिव बना गया और सूची में भी उनका नाम आखिरी में था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details