मसूरी:विधायक गणेश जोशी ने शिफन कोर्ट से बेघर हुए लोगों को दीपावली का तोहफा दिया है. उन्होंने शिफन कोर्ट से बेघर हुए 59 परिवारों को ₹21-21 हजार का ड्राफ्ट देकर मदद की है. इस मौके पर राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने मुख्य अतिथि के तौर शिरकत की और शिफन कोर्ट से बेधरों को मिठाई देकर दीपावली की शुभकामनाएं दीं.
शिफन कोर्ट के बेघरों के मदद देते समय विधायक गणेश जोशी भावुक हो गए. इस मौके पर जोशी ने कहा कि उन्होंने गरीबी बहुत पास से देखी है. ऐसे में वह शिफन कोर्ट के लोगो का दर्द समझ सकते हैं. गणेश जोशी ने कहा कि शिफन कोर्ट को मसूरी पुरूकुल रोपवे योजना के तहत उच्च न्यायालय के निर्देशों पर खाली करवाया गया था. ऐसे में नगर पालिका प्रशासन को शिफन कोर्ट के लोगों को विस्थापित करना था.
विधायक गणेश जोशी ने कहा कि वो जल्द ही नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता से मुलाकात कर पीड़ित परिवारों को विस्थापित करने के लिए जमीन मुहैया कराने के लिए बातचीत करेंगेस, जिसके मिलते ही वह विभिन्न संसाधनों सेघरों का निर्माण कराएंगे.
उनको उम्मीद है कि अगली दिवाली वो शिफन कोर्ट के लोग अपने घरों में ही मनाएंगे. उन्होंने कहा कि अगर नगर पालिका शिफन कोर्ट के बेघरों को जमीन उपलब्ध नहीं कराती है तो वह पालिका के खिलाफ आंदोलन करेंगे.
राज्यसभा सांसद नरेश बंसल का स्वागत करते गणेश जोशी.
पढ़ें- दीपावली पर गेंदे के फूलों से हुआ बाबा केदार का दिव्य श्रृंगार, देखें तस्वीरें
साल 2022 में उत्तराखंड में बनेगी बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार
इस मौके पर राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने विधायक द्वारा किये जा रहे समाजिक कार्यों की सहराहना की. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार जो कहती है वह करती है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकल फॉर वोकल की नीति के तहत लोगों को आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश की जनता अगर स्वदेशी अपनाकर विदेशी सामानों का बहिष्कार करें, तो देश आर्थिक रूप से मजबूत होगा. इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा संगठन की रीति नीति पर देश की जनता को विश्वास है और आने वाले समय 2022 में उत्तराखंड में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी.