उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विकासनगर में दिनदहाड़े बुजुर्ग से 5 लाख रुपए की लूट, कानून व्यवस्था पर फिर उठे सवाल - विकासनगर न्यूज

विकासनगर में बाइक सवार बदमाश बुजुर्ग से पांच लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. बदमाशों की गिरफ्तार के लिए पुलिस ने 5 टीमें गठित कर दी है.

Rs 5 lakh looted from elderly in Vikas Nagar
Etv Bharat

By

Published : May 23, 2023, 10:15 PM IST

Updated : Jun 15, 2023, 8:05 PM IST

विकासनगर में दिनदहाड़े बुजुर्ग से 5 लाख रुपए की लूट

विकासनगरः देहरादून के विकासनगर अंर्तगत हर्बटपुर क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने दिन दहाड़े एक बुजुर्ग से 5 लाख रुपए लूट लिए. घटना बैंक से 50 मीटर की दूरी पर घटी. लूट की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. घटना के बाद से पुलिस प्रशासन की कार्यशैली और कानून व्यवस्था फिर सवालों के घेरे में आ गई है.

जानकारी के मुताबिक, जाटों वाला निवासी शेर दिन पंजाब नेशनल बैंक हरपालपुर में कृषि कार्ड से 5 लाख रुपए निकालकर घर लौट रहे थे. जैसे ही बुजुर्ग रुपयों का थैला लेकर बैंक से बाहर निकले तभी बैंक से 50 मीटर की दूरी पर बाइक सवार दो लुटेरों ने बुजुर्ग के हाथ थैला छीनकर फरार हो गए. वहीं, इस पूरे मामले पर सीओ विकासनगर भास्कर लाल शाह का कहना है कि घटना का संज्ञान ले लिया गया है. लुटेरों को पकड़ने के लिए 5 टीमों का गठन किया गया है. जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार:विकासनगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक 11 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने आरोपी धर्मदास निवासी कचटा तहसील चकराता को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने पॉक्सो एक्ट और जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुकदमा दर्ज किया था. आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है.

25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तारःदेहरादून के थाना क्लेमेंट टाउन पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट और धोखाधड़ी से संबंधित मुकदमे में पिछले 1 साल से फरार 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को यूपी के रायबरेली से गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. घटना के मुताबिक 9 मई 2021 को हेमंत पोद्दार, शाखा प्रबंधक पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड राजपुर रोड देहरादून ने शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी तरनजीत सिंह निवासी हरिद्वार और अन्य के द्वारा पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस से भूमि खसरा नंबर 512/ 02 भारूवाला ग्रांट स्थित संपत्ति पर फर्जी तरीके से 1 करोड़ 1 लाख 82 हजार रुपए का लोन लेकर पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के साथ धोखाधड़ी कर आर्थिक क्षति पहुंचाई थी. इसके आधार पर थाना क्लेमेंट टाउन पर आरोपी तरनजीत सिंह निवासी हरिद्वार और चार अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था.

पुलिस द्वारा मामले की जांच करने पर आरोपी शरद चौहान का नाम भी सामने आया था. आरोपी शरद चौहान मुकदमा पंजीकृत होने के बाद से ही लगातार फरार चल रहा था. पुलिस द्वारा आरोपी और उसके साथियों के खिलाफ गिरोह बनाकर धोखाधड़ी करके अवैध संपत्ति अर्जित करने पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था. जिसके बाद एसएसपी दलीप सिंह कुंवर द्वारा भी आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था.
ये भी पढ़ेंःUKSSSC Paper Leak केस: एक और आरोपी को STF ने किया गिरफ्तार, अभी तक 44 जा चुके हैं जेल

Last Updated : Jun 15, 2023, 8:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details