उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

परिवहन मंत्रालय ने वाहन स्वामियों को दी राहत, बढ़ाई समय सीमा - Union Ministry of Road Transport and Highways

अगर आपके ड्राइविंग लाइसेंस के साथ ही गाड़ी का परमिट, फिटनेस और पंजीकरण की वैधता 30 सितंबर को खत्म हो चुकी है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है. क्योंकि, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए इनकी वैद्यता 31 दिसंबर तक बढ़ा दी है.

देहरादून
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने दी राहत

By

Published : Aug 25, 2020, 6:37 PM IST

Updated : Aug 25, 2020, 10:24 PM IST

देहरादून: अगर आप वाहन चलाते हैं और आपके ड्राइविंग लाइसेंस के साथ ही गाड़ी का परमिट, फिटनेस और पंजीकरण की वैधता 30 सितंबर को खत्म हो चुकी है तो आपको घबराने की जरूरत नही है. क्योंकि केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए इनकी वैद्यता 31 दिसंबर तक बढ़ा दी है. हालांकि, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने पहले 30 सितंबर की वैद्यता लागू की गई थी, लेकिन कोरोना संकट को देखते हुए वैद्यता को समयसीमा बढ़ाई गई है. आरटीओ ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है.

परिवहन मंत्रालय ने वाहन स्वामियों को दी राहत.

कोरोना संकट के चलते और परिवहन विभाग के कार्यालयों में कामकाज बंद होने से इनसे संबंधित कोई काम नहीं हो पाया है. इसको देखते हुए मंत्रालय ने इसकी वैधता को 30 सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया था, लेकिन अभी भी लाइसेंस गाड़ियों की फिटनेस जांच और पंजीकरण या नवीनीकरण नहीं कराया पाए हैं. जिस कारण इनकी वैधता 31 दिसंबर तक अवधि बढ़ने से लाखों लोगों को राहत मिलने वाली है.

वहीं, आरटीओ में पहले प्रतिदिन 40 स्थायी लाइसेंस बनाये जा रहे थे, लेकिन लगातार आ रहे आवेदन को देखते हुए विभाग ने 70 स्थायी लाइसेंस प्रतिदिन बनाने का निर्णय लिया था. साथ ही वर्तमान में प्रतिदिन 10 लर्निंग लाइसेंस जारी किए जा रहे हैं, जिन्हें जल्द ही 20 किया जाएगा.

ये भी पढ़े:मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना को लगेंगे पंख, डीएम ने बैंक अधिकारियों संग की बैठक

एआरटीओ द्वारिका प्रसाद ने बताया कि जिन लोगों के लाइसेंस सहित वाहन संबंधित कार्य एक फरवरी और इस बीच खत्म हो रहे थे, उन लोगों के लिए अब 31 दिसंबर तक वैद्यता बढ़ा दी है. अगर किसी को स्थायी लाइसेंस बनना था और उसकी वैद्यता इस बीच है तो वह अब 31 दिसंबर तक मान्य होगा.

वाहन संबंधी जैसे रजिस्ट्रेशन, परमिट और फिटनेस सहित ड्राइविंग लाइसेंस की वैधता बढ़ाई गई है. इसके अलावा परिवहन विभाग ने स्थायी लाइसेंस के लिए प्रतिदिन आवेदन 40 किए थे, लेकिन आवेदनों की बढ़ती संख्या को देखते हुए वर्तमान में 70 स्थायी लाइसेंस बनाए जा रहे हैं. साथ ही वर्तमान में प्रतिदिन 10 लर्निंग लाइसेंस बनाए जा रहे हैं, लेकिन जल्दी इनकी संख्या भी बढ़ाई जाएगी.

Last Updated : Aug 25, 2020, 10:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details