उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तालाब निर्माण के लिए बजट का आवंटन, मंत्री रेखा आर्य ने की समीक्षा बैठक

राजधानी देहरादून में मत्स्य विभाग में बजट का आवंटन करते हुए मंत्री रेखा आर्य ने समीक्षा बैठक की. साथ ही इस बैठक में अधिकारियों को मानक नियमों का पालन करने के निर्देश भी दिए.

minister rekha arya
मत्स्य विभाग में बजट आवंटित.

By

Published : Dec 21, 2019, 2:44 PM IST

Updated : Dec 21, 2019, 3:10 PM IST

देहरादून: प्रदेश की मत्स्य पालन मंत्री रेखा आर्य ने विभाग की समीक्षा बैठक की. इस बैठक में गढ़वाल मंडल के सभी जिलों में तालाबों के निर्माण और बढ़ोतरी के लिए बजट आवंटित कर दिया है. साथ ही मंत्री रेखा आर्य ने विभागों को निर्देश दिए कि मत्स्य संरक्षण और संवर्धन से संबंधित योजनाओं का लाभ हर हाल में लाभार्थियों को मिले. इसके लिए बनाए गए मानकों का पालन कर लाभार्थियों के चयन में पारदर्शिता बरतने के भी निर्देश दिए गए.

मत्स्य विभाग की समीक्षा बैठक करते हुए राज्य मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि गढ़वाल के सभी जिलों में तालाब निर्माण के लिए बजट आवंटित कर दिया गया है. साथ ही उसे समय पर व्यय करने के लिए विभागों को सख्त निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि आदर्श तालाब निर्माण के लिए 5 वर्ष पूर्व जो धनराशि आवंटित की गई. उस धनराशि से वर्तमान समय में तालाब निर्माण करना संभव नहीं है. इसके लिए तालाब निर्माण की निर्धारित धनराशि बढ़ाई गई है जो वर्तमान में आदर्श तालाब निर्माण के लिए 3 लाख रुपए है.

मत्स्य विभाग में बजट आवंटित.

ये भी पढ़ें:पुरानी पेंशन योजना की बहाली को लेकर शिक्षकों ने किया प्रदर्शन, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि हमारे प्राकृतिक जल स्रोतों में पाए जाने वाले मंच के संरक्षण और संवर्धन के लिए टिहरी, पौड़ी और उत्तरकाशी जिलों में अच्छा कार्य किया गया है. लेकिन, हरिद्वार में उम्मीद के अनुरूप कार्य नहीं हो पाया है. इसके लिए उन्होंने मत्स्य प्रभारी हरिद्वार को बजट खर्च करने और लाभार्थियों को इसका लाभ दिलाने के लिए कार्य करने के संदर्भ में कड़े निर्देश दिए हैं. राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रेखा आर्य ने बताया कि जनपदों में कार्मिकों की कमी को दूर करने के लिए विभाग आउट सोर्स के माध्यम से शीघ्र कर्मचारियों की व्यवस्था करेगा.

Last Updated : Dec 21, 2019, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details