देहरादून: प्रदेश की मत्स्य पालन मंत्री रेखा आर्य ने विभाग की समीक्षा बैठक की. इस बैठक में गढ़वाल मंडल के सभी जिलों में तालाबों के निर्माण और बढ़ोतरी के लिए बजट आवंटित कर दिया है. साथ ही मंत्री रेखा आर्य ने विभागों को निर्देश दिए कि मत्स्य संरक्षण और संवर्धन से संबंधित योजनाओं का लाभ हर हाल में लाभार्थियों को मिले. इसके लिए बनाए गए मानकों का पालन कर लाभार्थियों के चयन में पारदर्शिता बरतने के भी निर्देश दिए गए.
मत्स्य विभाग की समीक्षा बैठक करते हुए राज्य मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि गढ़वाल के सभी जिलों में तालाब निर्माण के लिए बजट आवंटित कर दिया गया है. साथ ही उसे समय पर व्यय करने के लिए विभागों को सख्त निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि आदर्श तालाब निर्माण के लिए 5 वर्ष पूर्व जो धनराशि आवंटित की गई. उस धनराशि से वर्तमान समय में तालाब निर्माण करना संभव नहीं है. इसके लिए तालाब निर्माण की निर्धारित धनराशि बढ़ाई गई है जो वर्तमान में आदर्श तालाब निर्माण के लिए 3 लाख रुपए है.