देहरादून:नौकरशाही और सरकार के रवैये से नाराज चल रहे वन मंत्री हरक सिंह रावत ने अब कोटद्वार में निर्माणधीन लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग पर डेरा डाल लिया है, जहां उन्हें स्थानीय लोगों को भी समर्थन मिल रहा है. इन हालात में हरक सरकार और त्रिवेंद्र के लिए खलनायक बनते जा रहे है.
पढ़ें- भागवत कथा में पहुंचे वन मंत्री ने कहा- पर्यावरण संरक्षण के लिए एक साथ करना होगा काम
मंगलवार को हरक सिंह रावत कोट्द्वार पहुंचे. इसके बाद वो अपने समर्थकों के साथ निर्माणधीन लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग पर पहुंचे, जहां उन्होंने कहा कि इस काम को रोकने की कोई हिम्मत न करे. जबकि अपर मुख्य सचिव लोक निर्माण विभाग ओम प्रकाश पहले ही निर्माण कार्य को रोकने के आदेश दे चुके हैं. वहीं मंत्री हरक से समर्थन में आए स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि कोई भी अधिकारी इस मोटर मार्ग के निर्माण के आड़े आता है तो उसे जनता के आक्रोश का सामना करना पड़ेगा.