उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कंडी मार्ग पर मंत्री हरक सिंह ने समर्थकों के साथ डाला डेरा, कहा- उद्घाटन करके जाऊंगा वापस - बीजेपी

मंगलवार को हरक सिंह रावत कोट्द्वार पहुंचे. इसके बाद वो अपने समर्थकों के साथ निर्माणधीन लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग पर पहुंचे, जहां उन्होंने कहा कि इस काम को रोकने की कोई हिम्मत न करे.

harak singh rawat

By

Published : May 21, 2019, 3:16 PM IST

देहरादून:नौकरशाही और सरकार के रवैये से नाराज चल रहे वन मंत्री हरक सिंह रावत ने अब कोटद्वार में निर्माणधीन लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग पर डेरा डाल लिया है, जहां उन्हें स्थानीय लोगों को भी समर्थन मिल रहा है. इन हालात में हरक सरकार और त्रिवेंद्र के लिए खलनायक बनते जा रहे है.

पढ़ें- भागवत कथा में पहुंचे वन मंत्री ने कहा- पर्यावरण संरक्षण के लिए एक साथ करना होगा काम

मंगलवार को हरक सिंह रावत कोट्द्वार पहुंचे. इसके बाद वो अपने समर्थकों के साथ निर्माणधीन लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग पर पहुंचे, जहां उन्होंने कहा कि इस काम को रोकने की कोई हिम्मत न करे. जबकि अपर मुख्य सचिव लोक निर्माण विभाग ओम प्रकाश पहले ही निर्माण कार्य को रोकने के आदेश दे चुके हैं. वहीं मंत्री हरक से समर्थन में आए स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि कोई भी अधिकारी इस मोटर मार्ग के निर्माण के आड़े आता है तो उसे जनता के आक्रोश का सामना करना पड़ेगा.

कंडी मार्ग पर मंत्री हरक सिंह ने समर्थकों के साथ डाला डेरा

मंत्री हरक तीन दिनों तक यहीं पर डटे रहेंगे. उन्होंने साफ कर दिया है कि वो मुख्य चिल्लरखाल पुल का उद्घाटन करने के बाद ही यहां से लौटेंगे. हालांकि इस मोटर मार्ग को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पहले ही कह चुके है कि ये सड़क लोगों की जरुरत है ये जरुर बनेगी.

पढ़ें- दून की 'खूनी' सड़कों पर तैनात होगा इंटरसेप्टर

वहीं सियासी गलियारों में तो लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद बड़ी उठापटक की चर्चाएं जोरों पर हैं. क्योंकि इससे पहले बीजेपी विधायक देशराज कर्णवाल और प्रणव सिंह चैपियन का झगड़ा भी सबसे सामने आ चुका है. हालांकि बीजेपी संगठन इस पूरे मामले को निराधार बता रहा है. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता बिरेंद्र बिष्ट का कहना है कि ना तो कोई विधायक नाराज और न तो कोई मंत्री. कुछ विषय हैं जिन्हें आपस में बातचीत कर के सुलझा लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details