देहरादूनःविधानसभा चुनाव से 10 महीने पहले उत्तराखंड राज्य में नेतृत्व परिवर्तन होने के बाद तीरथ कैबिनेट में 8 कैबिनेट मंत्री और तीन राज्य मंत्री को शामिल किया गया है. तीरथ कैबिनेट में शामिल हुए मंत्री गणेश जोशी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. गणेश जोशी 2022 विधानसभा चुनाव में भाजपा के 60 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा कर रहे हैं. कुल मिलाकर देखें तो कैबिनेट विस्तार के बाद से ही सरकार और संगठन अपने बीच में बेहतर तालमेल बनाकर आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीतियां बनाने में जुट गया है.
ईटीवी भारत से खास बातचीत में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि वह भाजपा के सिपाही हैं. सिपाही हमेशा चुनौतियों के लिए तैयार रहता है. लेकिन विधानसभा चुनाव के लिए करीब 7 महीने का ही समय बचा है, जिसमे कई कार्य किए जाएंगे. ऐसे में दिन रात मेहनत की जाएगी. भाजपा सबका साथ सबका विकास पर विश्वास रखती है. यहींल वजह है कि सरकार बनने के साथ ही ऐतिहासिक निर्णय लिए गए हैं. अब भविष्य में तमाम ऐसे निर्णय लिए जाएंगे जो जनता के हित में होंगे. पहले हम 8 खिलाड़ियों से खेल रहे थे और अब टीम 11 की हो गई है. लिहाजा आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा भारी बहुमत से जीतकर सरकार बनाएगी.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड की नौकरशाही पर सीएम तीरथ ने लगाई लगाम, कहा- ऐसा नहीं चलेगा
साल 2022 में 60 का लक्ष्य पूरा करेंगे
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि 2022 विधानसभा चुनाव में कोई चुनौती नहीं है. विधानसभा चुनाव में 60 का लक्ष्य रखा है. इस लक्ष्य को किस तरह से हासिल किया जाए इसको लेकर भाजपा प्रयास कर रही है. हमें पूरा भरोसा है कि मजबूत संगठन और ईमानदार नेतृत्व के साथ हम 60 के लक्ष्य को पूरा करेंगे.