उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी: घायल रितिका से मिलने पहुंचे गणेश जोशी, दिया मदद का भरोसा - मसूरी रितिका न्यूज

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी घायल रितिका से मिलने चंडालगढ़ी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिया है. बता दें, रितिका 4 अक्टूबर को कंपनी गार्डन के पास एक जीप अनियंत्रित हो कर खाई में गिरने से घायल हो गई थी. रितिका की कमर के नीचे के हिस्से ने काम करना बंद कर दिया है.

Ritika injured in road accident
Ritika injured in road accident

By

Published : Oct 23, 2021, 4:46 PM IST

मसूरी:4 अक्टूबर को कंपनी गार्डन के पास सड़क हादसे में घायल हुई रितिका से मिलने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी चंडालगढ़ी पहुंचे. इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने रितिका का हाल जाना और रितिका से बात भी की. जोशी ने रितिका के परिजनों को इलाज के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया. बता दें, रितिका का अभी घर पर ही ट्रीटमेंट चल रहा है. रितिका के कमर के नीचे के हिस्से ने काम करना बंद कर दिया है.

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा है कि अगर रितिका को इलाज के लिए किसी बड़े अस्पताल भी भेजना होगा, तो इसके लिए सरकार पूरा सहयोग करेगी. उन्होंने कहा कि वह खुद रितिका के इलाज के लिए महंत इंद्रेश अस्पताल के सीनियर डॉक्टरों से वार्ता करेंगे. रितिका अपने घर पर है और उसका इलाज देहरादून के महंत इंद्रेश अस्पताल से चल रहा है. इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कहा कि रितिका के इलाज में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. रितिका को स्वस्थ करने के लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे.

पढ़ें- देहरादून गोलीकांड: IRB जवान CCTV फुटेज की मदद से हुआ अरेस्ट, एक युवक की मौत

सड़क हादसे के बाद घायल रितिका को महंत इंद्रेश अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां डॉक्टरों ने रितिका का 8 अक्टबूर को ऑपरेशन किया. उसके बाद हालात में कुछ सुधार आने पर रितिका को घर भेज दिया. अभी रितिका का घर पर ही ट्रीटमेंट किया जा रहा है. आगामी 2 नवंबर को रितिका को महंत इंद्रेश अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा.

बता दें, 4 अक्टूबर को कंपनी गार्डन के पास एक जीप अनियंत्रित हो कर खाई में गिर गई थी, जिसमें मसूरी के चंडालगढ़ी निवासी रविन्द्र सिंह नेगी (27) और रितिका (21) गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घायल रविन्द्र सिंह नेगी अस्पताल से स्वस्थ हो गए लेकिन 21 साल कि रितिका की रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई थी, जिससे रितिका की कमर के निचले हिस्से ने काम करना बंद कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details