मसूरी:4 अक्टूबर को कंपनी गार्डन के पास सड़क हादसे में घायल हुई रितिका से मिलने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी चंडालगढ़ी पहुंचे. इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने रितिका का हाल जाना और रितिका से बात भी की. जोशी ने रितिका के परिजनों को इलाज के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया. बता दें, रितिका का अभी घर पर ही ट्रीटमेंट चल रहा है. रितिका के कमर के नीचे के हिस्से ने काम करना बंद कर दिया है.
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा है कि अगर रितिका को इलाज के लिए किसी बड़े अस्पताल भी भेजना होगा, तो इसके लिए सरकार पूरा सहयोग करेगी. उन्होंने कहा कि वह खुद रितिका के इलाज के लिए महंत इंद्रेश अस्पताल के सीनियर डॉक्टरों से वार्ता करेंगे. रितिका अपने घर पर है और उसका इलाज देहरादून के महंत इंद्रेश अस्पताल से चल रहा है. इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कहा कि रितिका के इलाज में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. रितिका को स्वस्थ करने के लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे.