देहरादून: कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने मंगलवार को सचिवालय में उच्च शिक्षा, सहकारिता, स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन विभागों की संयुक्त समीक्षा बैठक की. बैठक में विभागीय मंत्री धन सिंह रावत ने सभी महत्वपूर्ण प्रस्तावों को तैयार कर आगामी कैबिनेट में लाने के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं. साथ ही मुख्यमंत्री घोषणा से संबंधित प्रस्तावों को प्राथमिकता के आधार पर तैयार किए जाने की बात कही है.
कैबिनेट मंत्री रावत ने उच्च शिक्षा, सहकारिता, स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन विभागों के शासन स्तर पर लंबित प्रस्तावों को शीघ्र तैयार कर आगामी 24 सितंबर को प्रस्तावित कैबिनेट में लाने के निर्देश अधिकारियों को दिये. उन्होंने कहा कि विशेषकर उच्च शिक्षा विभाग के तहत मुख्यमंत्री घोषणा से संबंधित नये महाविद्यालयों की स्थापना, महाविद्यालयों का उच्चीकरण और नये पदों व विषयों का सृजन संबंधी प्रस्ताव शीघ्र तैयार कर कैबिनेट लाने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए.