उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मंत्री धन सिंह रावत ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, सीएम की घोषणाओं पर दिया जोर - उत्तराखंड न्यूज

कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने अपने विभागिय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में उन्होंने मुख्यमंत्री की घोषणा का जल्द से जल्द से पूरा करने पर जोर दिया.

Minister Dhan Singh Rawat
Minister Dhan Singh Rawat

By

Published : Sep 21, 2021, 7:40 PM IST

देहरादून: कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने मंगलवार को सचिवालय में उच्च शिक्षा, सहकारिता, स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन विभागों की संयुक्त समीक्षा बैठक की. बैठक में विभागीय मंत्री धन सिंह रावत ने सभी महत्वपूर्ण प्रस्तावों को तैयार कर आगामी कैबिनेट में लाने के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं. साथ ही मुख्यमंत्री घोषणा से संबंधित प्रस्तावों को प्राथमिकता के आधार पर तैयार किए जाने की बात कही है.

कैबिनेट मंत्री रावत ने उच्च शिक्षा, सहकारिता, स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन विभागों के शासन स्तर पर लंबित प्रस्तावों को शीघ्र तैयार कर आगामी 24 सितंबर को प्रस्तावित कैबिनेट में लाने के निर्देश अधिकारियों को दिये. उन्होंने कहा कि विशेषकर उच्च शिक्षा विभाग के तहत मुख्यमंत्री घोषणा से संबंधित नये महाविद्यालयों की स्थापना, महाविद्यालयों का उच्चीकरण और नये पदों व विषयों का सृजन संबंधी प्रस्ताव शीघ्र तैयार कर कैबिनेट लाने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए.

पढ़ें-बिजनेस रिफॉर्म एक्शन प्वॉइंट रैंकिंग में उत्तराखंड शीर्ष राज्यों में शामिल, निर्यात में बढ़त

इसी प्रकार सहकारिता विभाग के पैक्स सचिवों की नियमावली, सहकारिता विभाग का ढांचा, स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत गोल्डन कार्ड नियमावली में संशोधन और आपदा एवं पुनर्वास विभाग के अंतर्गत संविदा कर्मियों की तीन वर्ष हेतु समय विस्तार संबंधी नियमावली, कम्युनिटी रेडियो की स्थापना, आपदा विभाग का ढांचा तथा विस्थापितों हेतु पुनर्वास नीति का संशोधित प्रस्ताव आगामी कैबिनेट में लाने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details