देहरादून:उत्तराखंड शासन की ओर से प्रवासियों की घर वापसी को लेकर नियुक्त किए गए नोडल अधिकारी शैलेश बगोली को हटा दिया गया है. अब उनके बदले गढ़वाल कमिश्नर रविनाथ रमन को नोडल अधिकारी बनाया गया है.
प्रवासियों की बढ़ती तादाद के बाद अब राज्य में कोविड-19 की चुनौतियां अचानक से बढ़ गई हैं. साथ ही साथ शासन स्तर से भी इस बड़ी चुनौती से लड़ने के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारियों में बड़ा फेरबदल किया गया है. जिसका सबसे बड़ा उदाहरण स्वास्थ्य सचिव की जिम्मेदारी में किया गया बदलाव है. वहीं आज भी उत्तराखंड शासन ने प्रवासियों की घर वापिसी में अहम भूमिका निभा रहे नोडल अधिकारी के दायित्व में बदलाव किया है. उनके बदले ये जिम्मेदारी गढ़वाल कमिश्नर रविनाथ रमन को दी गई है.
प्रवासियों की वापसी के नोडल अधिकारी बदले गये. पढ़ें-स्कूलों की मनमानी: 10वीं का रिजल्ट आया नहीं, 11वीं में प्रवेश का बना रहे दबाव
2 दिन पूर्व आईएएस अधिकारियों के विभागों में हुए फेरबदल में परिवहन सचिव और परिवहन आयुक्त का चार्ज संभाल रहे शैलेश बगौली से परिवहन आयुक्त का चार्ज हटाया गया था. उन्हें आपदा सचिव की जिम्मेदारी दी गई जो कि पूर्व में अमित नेगी के पास थी.
पढ़ें-खेल प्रशिक्षकों के सामने गहराया रोजी-रोटी का संकट, सरकार की ओर टिकी निगाहें
बता दें कि शासन ने शैलेश बगोली को प्रवासियों की वापसी के लिए नोडल अधिकारी की अहम जिम्मेदारी दी थी. जिसे आज बदल लिया गया है. बताया जा रहा है कि आपदा सचिव की जिम्मेदारी मिलने के बाद शैलेश बगोली का यह पहला ऑर्डर था जिसमें उन्होंने खुद को नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी से फ्री कर दिया है.