ऋषिकेश: तीर्थनगरी में इन दिनों सूरज की तपिश के कारण तापमान 38 डिग्री के पार पंहुच गया है. जिस कारण यहां के स्थानीय लोगों के साथ-साथ आने वाले पर्यटकों को भीषण गर्मी झेलनी पड़ रही है. गर्मी से परेशान होकर लोग गंगा में डुबकी लगाकर राहत महसूस कर रहे है.
तीर्थनगरी में तपिश के साथ बढ़ी सूर्य की तल्खी, पारा पहुंचा 38 डिग्री के पार - पर्यटक
तीर्थनगरी में इन दिनों सूरज की तपिश के कारण तापमान 38 डिग्री के पार पंहुच गया है. जिस कारण यहां के स्थानीय लोगों के साथ-साथ आने वाले पर्यटकों को भीषण गर्मी झेलनी पड़ रही है.
तीर्थनगरी ऋषिकेश में तापमान बढ़ने के कारण दोपहर में यंहा बाजार भी सुने रहते हैं. तीर्थनगरी में गर्मी से हर कोई हलकान है. गर्मी के कारण लोग अपने घर से कम ही बाहर निकल रहे है. वहीं, गर्मी से निजाद पाने के लिए गंगा किनारे लोगों की भारी भीड़ जुटी रहती है.
भीषण गर्मी और उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया है. तल्ख धूप और गर्म हवाओं के चलते लोग परेशान हैं. वहीं, यहां आने वाले पर्यटकों का कहना है की गर्मी से राहत पाने के लिए त्रिवेणी घाट पंहुचकर गंगा में घंटो तक नहा रहे हैं. साथ ही उनका है कि ऋषिकेश में दिल्ली से भी अधिक गर्मी पड़ रही है. जिसके कारण एक बार गंगा में घुसने के बाद गंगा से निकलने का मन ही नहीं करता.