उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सतपाल के बयान पर महबूबा मुफ्ती का पलटवार, कहा- गुंडों की बजाय निर्दोष कश्मीरियों को सजा देना चाहते हैं BJP के मंत्री - सांसद फैयाज अहमद मीर

प्रदेश के मंत्री सतपाल महाराज के बयान पर महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर लिखा कि कुछ पीडीपी नेता देहरादून गये थे, ताकि दहशत में रह रहे कश्मीरी छात्रों को वापस घर लाया जा सके. उनपर बीजेपी के मंत्री एफआईआर करना चाहते हैं. उन्होंने लिखा कि वे गुंडों के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय निर्दोष कश्मीरियों को सजा देना चाहते हैं.

महबूबा मुफ्ती का पलटवार

By

Published : Feb 21, 2019, 12:33 PM IST

Updated : Feb 21, 2019, 3:41 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के पीडीपी नेताओं पर एफआईआर दर्ज कराने वाले बयान पर जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में बीजेपी के मंत्री निर्दोष कश्मीरियों को सजा देना चाहते हैं.

प्रदेश के मंत्री सतपाल महाराज के बयान पर महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर लिखा कि कुछ पीडीपी नेता देहरादून गये थे, ताकि दहशत में रह रहे कश्मीरी छात्रों को वापस घर लाया जा सके. उनपर बीजेपी के मंत्री एफआईआर करना चाहते हैं. उन्होंने लिखा कि वे गुंडों के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय निर्दोष कश्मीरियों को सजा देना चाहते हैं.

क्या है मामला?
दरअसल, बीते मंगलवार को जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी के सांसद फैयाज अहमद मीर की अगुवाई में 3 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल देहरादून पहुंचा था. जो प्रेमनगर सुद्धोवाला सहित शहर के अन्य शिक्षण संस्थानों से लगभग 200 कश्मीरी छात्र-छात्राओं को वापस कश्मीर ले गये थे.

जिसके बाद कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा था कि कश्मीरी छात्रों को उत्तराखंड से ऐसे ले जाना ठीक नहीं है. पीडीपी सांसद उन छात्रों के परिवार के सदस्य नहीं है और न ही उनके माता पिता हैं. ऐसे में वे किसी भी छात्र को ऐसे कैसे ले जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस को इस पर कार्रवाई करते हुए पीडीपी नेताओं पर मुकदमा दर्ज करना चाहिए.

Last Updated : Feb 21, 2019, 3:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details