मसूरीःएमडीडीएम यानी मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण ने मसूरी में बड़ी कार्रवाई की है. एमडीडीए ने अवैध निर्माण पर कार्रवाई करते हुए सीज कर दिया है. उधर, मसूरी देहरादून मार्ग पर सड़क किनारे से अतिक्रमण और अवैध निर्माण को चिन्हित करने गई टीम को लोगों का आक्रोश झेलना पड़ा. इस दौरान तीखी नोकझोंक भी हुई.
मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (Mussoorie Dehradun Development Authority) के अधिशासी अभियंता अतुल गुप्ता ने बताया कि स्मृति सिंह निवासी सरीला लॉज मसूरी ने सरीला लॉज पर अनाधिकृत रूप से निर्माण किया था. जिस पर प्राधिकरण ने उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश) नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम 1973 के तहत संबंधित धाराओं में कार्रवाई की. भारी पुलिस बल की मौजूदगी में प्रशासन की टीम ने अवैध निर्माण को सीज कर (MDDA seized Illegal construction) दिया है.
एसडीएम और एमडीडीए के संयुक्त सचिव शैलेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि मसूरी में अवैध निर्माण को लेकर प्राधिकरण सख्त है. अगर कोई भी व्यक्ति बिना प्राधिकरण के अनुमति के निर्माण करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि पहाड़ों की रानी मसूरी अपनी सुंदरता और खूबसूरती के लिए जानी जाती है. ऐसे में कुछ लोग अनाधिकृत रूप से निर्माण कर रहे हैं. जिस पर लगातार प्राधिकरण कार्रवाई कर रहा है.
ये भी पढ़ेंःहल्द्वानी में प्रशासन ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, अतिक्रमणकारियों का सामान किया जब्त