देहरादून: रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे उत्तराखंड के सैकड़ों छात्रों को वापस स्वदेश लौटना पड़ा. छात्र-छात्राओं की एमबीबीएस की पढ़ाई प्रभावित होने और अपनी भविष्य की चिंता को लेकर अब इन छात्र-छात्राओं ने राज्यपाल (सेनि) लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह से मदद की गुहार लगाई है. शनिवार को यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे 9 छात्र-छात्राओं ने राज्यपाल से राजभवन में मुलाकात की. इन सभी बच्चों ने अपनी पढ़ाई और भविष्य को लेकर चिंता जाहिर की.
छात्रों ने बताया उत्तराखंड के 270 एमबीबीएस के छात्र-छात्राएं हैं, जिनके समाने अब अपने भविष्य का संकट खड़ा हो गया है. राज्यपाल (सेनि) लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने एमबीबीएस के छात्र-छात्राओं को आश्वासन देते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार छात्र-छात्राओं के भविष्य को लेकर चिंतित है और पूरी तरह प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा वह इस सम्बंध में देश और राज्य के विभिन्न मेडिकल विश्वविद्यालयों सहित शिक्षण संस्थानों से बात कर चर्चा करेंगे. पूरा प्रयास किया जाएगा कि छात्र-छात्राओं के भविष्य को देखते हुए इस समस्या का जल्द ही समाधान किया जा सके.
पढ़ें-चारधाम यात्रा: 15 दिन के रोटेशन में लगाई जाएगी डॉक्टरों की ड्यूटी, धामों में तैयार किये गए अस्पताल