देहरादून:प्रदेश भर में बढ़ते ठंड को देखते हुए मेयर सुनील उनियाल गामा ने रैन बसेरों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कई जगह अलाव में लकड़ियां बढ़ाने के निर्देश दिए. वहीं, सड़कों पर सो रहे बेसहारा लोगों को पुलिस की मदद से रैन बसेरे में भिजवाया. मेयर की मानें तो बढ़ते ठंड को देखते हुए जल्द ही गरीबों को कंबल वितरण किया जाएगा.
रात को मेयर सुनील उनियाल गामा ने रैन बसेरों का निरीक्षण भी किया. निरीक्षण के दौरान दिखीं खामियों को जल्द अधिकारियों को दुरुस्त करने के लिए उन्होंने फोन पर निर्देश दिए. वहीं, मेयर ने निरंजनपुर मंडी के सामने सड़क पर ही सो रहे व्यक्ति, साथ ही चौक चौराहों पर ठंड में लेटे हुए लोगों को रैन बसेरे में पहुंचाने के निर्देश दिए. मेयर ने शहर के चार रैन बसेरे पटेलनगर, घंटाघर, ट्रांसपोर्ट नगर और रायपुर में पहुंचकर निरीक्षण भी किया.
ये भी पढ़ें :कांग्रेसियों ने किया विधानसभा कूच, प्रदेश प्रभारी और अध्यक्ष समेत पूर्व सीएम हरदा पुलिस हिरासत में
मेयर सुनील उनियाल गामा ने बताया कि शहर में ठंड बढ़ रही है और निगम का कर्तव्य है कि जो लोग रात को सड़कों में रहते हैं और राहगीर हैं तो उनके लिए अलाव की व्यवस्था नगर निगम के द्वारा होती है. उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान कई जगहों पर व्यवस्थाएं संतोषजनक नहीं थी. वहां अधिकारियों को जल्द अलाव की व्यवस्था करने व अलाव में लकड़ियों की कमी न होने को लेकर निर्देश दिए गए हैं. वही, जो लोग सड़कों पर सो रहे थे, उन्होंने पुलिस की मदद से रैन बसेरे में भिजवाने का काम किया गया है.
दिव्यांगों ने मेयर को ज्ञापन सौंपा
वेंडर जोन 6 नंबर पुलिया में ठेली फल लगाने के लिए दिव्यांगों को 20 प्रतिशत के आरक्षण को लेकर आज नंदा देवी निर्धन दिव्यांग कल्याण एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सहित कई दिव्यांग नगर निगम में मेयर सुनील उनियाल गामा से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. जिसके बाद मेयर ने नगर निगम द्वारा नए बनाये जा रहे वेडिंग जोन में दिव्यांगों को प्राथमिकता देते हुए आश्वासन दिया. वही, प्रदेश अध्यक्ष की मांग है कि 6 नंबर पुलिया पर बने वेडिंग जोन में ही दिव्यांगों को 20 प्रतिशत का आरक्षण दिया जाए.
मेयर सुनील उनियाल गामा ने बताया कि दिव्यांगों की समस्या बेरोज़गारी को लेकर है, वेडिंग जोन में दिव्यांगों को जगह देने के लिए कहा गया था. नगर निगम वेडिंग जोन जो बना रहा है उसका उद्देश्य है कि दिव्यांगों को रोजगार का अवसर मिलने चाहिए. नए वेडिंग जोन बनेंगे उसमे दिव्यांगों को प्राथमिकता के आधार पर जगह दिया जाएगा.