उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी पहुंचीं पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर की पत्नी मार्शनील, नंदकिशोर बंबू को दी श्रद्धांजलि - Sunil Gavaskar wife Marsneel Gavaskar

मसूरी में पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर की पत्नी मार्शनील गावस्कर ने अंतरराष्ट्रीय रोलर स्केटिंग रेफरी एवं कोच नंदकिशोर बंबू को उनकी 13वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी.

Nandkishore Bambu death anniversary
नंदकिशोर बंबू की पुण्यतिथि

By

Published : Apr 27, 2022, 8:22 PM IST

Updated : Apr 27, 2022, 8:56 PM IST

मसूरीः पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर की पत्नी मार्शनील गावस्कर (marshnel gavaskar) अपनी बहन मशू मेहरोत्रा के साथ बुधवार को मसूरी दौरे पर पहुंचीं. इस दौरान राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय रोलर स्केटिंग रेफरी (international roller skating referee) एवं कोच नंदकिशोर बंबू (Nandkishore Bamboo) की 13वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर कई लोग भावुक भी दिखे.

मार्शनील गावस्कर ने नंद किशोर बंबू की कई खट्टी मीठी यादें भी साझा कीं. उन्होंने कहा कि नंदकिशोर बंबू जिंदादिल आदमी थे और हमेशा ही मुस्कुराते हुए सारे काम करते थे. उन्होंने कहा कि कठिन परिस्थितियों में भी नंदकिशोर बंबू ने खेल जगत में अपनी अलग पहचान बनाई, जो सभी के लिए गर्व की बात है. इसलिए वह अपने आप में खास भी थे.

सुनील गावस्कर लगातार उनके संपर्क में रहे और उनके काफी करीबी माने जाते थे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज का युवा अपनी संस्कृति और सभ्यता को भूलता जा रहा है, जो चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि सभी को मिलकर अपनी संस्कृति के साथ सभ्यता को बचाए रखने के लिए ठोस रणनीति के तहत काम करना चाहिए.
ये भी पढ़ेंः पुण्यतिथि विशेष: ऐसा दिग्गज नेता जिसका अमिताभ बच्चन ने कैरियर किया खत्म

नंद किशोर बंबू के भाई रूपचंद गुरुजी और नंदलाल सोनकर ने कहा कि नंदकिशोर बंबू का खेल के प्रति काफी लगाव था और आज पूरा परिवार उनके पद चिन्हों पर चलकर खेल को आगे बढ़ा रहा है. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों भिलाडू स्टेडियम के निर्माण को लेकर कुछ सकारात्मक पहलुओं पर सरकार द्वारा कार्य किया गया, परंतु अभी भी खेल मैदान के निर्माण में तेजी लानी होगी. उन्होंने सरकार और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से आग्रह किया कि भिलाडू स्टेडियम के निर्माण को लेकर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए.

Last Updated : Apr 27, 2022, 8:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details