देहरादून:कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन के बाद से ही अन्य राज्यों के मजदूर जो उत्तराखंड में मजदूरी कर रहे थे, वो अब वापस जाने को मजबूर है. क्योंकि लॉकडाउन के चलते काम न से तमाम मजदूरों के लिए भुखमरी का संकट पैदा हो गया है. ऐसे में इन मजदूरों को राशन उपलब्ध कराने को लेकर कई संस्थाएं सड़कों पर उतरी हैं. ताकि कोई भी गरीब परिवार भूखा न रह जाय.
इसी क्रम में सहस्त्रधारा के गांवों में करीब 150 मजदूर रहते हैं. जिनका पेट भरने का जिम्मा परमधाम संस्था ने उठाया है. जो रोजाना इन मजदूरों को राशन उपलब्ध कराता है. हालांकि, ये संस्था पहले इन मजदूरों को बना हुआ खाना देती थी, लेकिन अब इन मजदूरों को संस्था के माध्यम से कच्चा राशन उपलब्ध कराया जा रहा है. यही नहीं यह संस्था बच्चों के लिए दूध भी दे रहा है.