विकासनगरः भारी बारिश के चलते दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर जुड्डो के पास बरसाती नाला उफान पर आ गया. जिससे बरसाती नाले का मलबा कई घरों में घुस गया. साथ ही एक गौशाला पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. जबकि, किसानों की फसल को भी काफी नुकसान पहुंचा है. वहीं, तहसीलदार मुकेश रमोला ने मौके पर क्षति का आकलन किया है. साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से 3 परिवारों को नोटिस देकर मकान खाली करने के निर्देश दिए हैं. उधर, मलबा आने से हाईवे भी बाधित रहा. जो अब सुचारू हो गया है.
ग्रामीण उदय सिंह तोमर ने बताया कि बारिश के चलते बरसाती नाला उफान आ गया था. जिससे मलबा बगीचों में घुस गया. साथ ही कई घरों और गौशाला में पानी घुस गया. जहां ग्रामीणों ने रातभर पशुओं को बाहर निकालने का काम किया. इससे पहले ग्रामीणों ने एनएच के अधिकारियों को मार्ग पर बने कैच फिट को खोलने को कहा था, लेकिन एनएच के अधिकारियों ने मामले की सुध नहीं ली. कैच फिट बंद होने से बरसाती नाले का मलबा खेतों में जा पहुंचा. जिससे फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है.