उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चिल्ड्रन होम सोसाइटी में छात्र की हत्या मामले में हुए कई खुलासे, जांच टीम के हाथ लगे अहम दस्तावेज - ऋषिकेश न्यूज

चिल्ड्रन होम एकेडमी में कक्षा सात के छात्र की किक्रेट के बैट से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी. इस घटना ने पूरे क्षेत्र को हिलाकर रख दिया गया था. बाद में इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया था. इसी स्कूल के दो छात्रों ने हत्या की थी.

छात्र हत्या

By

Published : Apr 16, 2019, 9:31 PM IST

ऋषिकेशः बीते 10 मार्च को रानीपोखरी स्थित चिल्ड्रन होम सोसाइटी में 12 वर्षीय छात्र वासु की हत्या के बाद कई तरह के सवाल स्कूल प्रबंधन और हॉस्टल पर उठ रहे हैं. जिसके बाद डीएम देहरादून ने 3 सदस्यीय टीम गठित कर मामले की जांच शुरू करने का आदेश दिए थे. मंगलवार को जांच टीम रानीपोखरी स्थित चिल्ड्रन होम सोसाइटी पहुंची. इस मौके पर टीम के हाथ कई अहम सुराग लगे हैं.

चिल्ड्रन होम सोसाइटी में छात्र की हत्या मामले में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं.

बता दें कि ऋषिकेश में चिल्ड्रन होम एकेडमी रानीपोखरी भोगपुर में कक्षा सात के छात्र वासु की किक्रेट के बैट से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी. इस घटना ने पूरे क्षेत्र को हिलाकर रख दिया गया था. बाद में इस मामले में रानीपोखरी पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया था. इसमें शुभांकर (19) पुत्र गंगाधर निवासी एमडीडीए कॉलोनी डालनवाला देहरादून और लक्ष्मण (19) पुत्र मदन राय निवासी बठिंडा पंजाब मुख्य आरोपी थे. ये दोनों इसी स्कूल के छात्र हैं.

इसके अलावा मैनेजर प्रवीन मैसी (51) पुत्र जगत सिंह मैसी निवासी बुवाखाल पौड़ी, पीटीआई अध्यापक अशोक (31) सोलोमन पुत्र सोनाराम निवासी बठिंडा पंजाब और अजय कुमार (58) पुत्र आसीम कुमार निवासी पौड़ी को घटना के साक्ष्य छिपाने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

घटना का सनसनीखेज खुलासा करते हुए थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि आरोपी 12वीं के छात्रों ने क्रिकेट बैट से पीट-पीटकर छात्र की हत्या की थी. विवेचना के दौरान जानकारी हासिल हुई कि 10 मार्च को वासु ने चर्च जाते समय रास्ते की एक दुकान से बिस्कुट का पैकेट चोरी कर लिया, जिसकी शिकायत दुकानदार लेखपाल ने चर्च में जाकर की.

आरोपियों ने पार की क्रूरता की सभी हदें

इसके बाद प्रबंधन ने वासु को डांटा और अन्य छात्रों को भी बिना अनुमति के बाहर जाने पर प्रतिबंध लगा दिया. इससे नाराज छात्रों ने इंसानियत की सभी हदें पार करते हुए पहले तो छात्र को क्रिकेट के बैट और विकेट से पीटा. जब छात्र अधमरा हो गया तो आरोपी उसे छत पर ले गए और उसे ठंडे पानी से नहलाया.

बच्चे की हालत गंभीर होने के बावजूद भी आरोपी नहीं रुके और उसे गंदा पानी पिलाया. इसके बाद उसे जबरदस्ती खाना खिलाया. जब बच्चा बेहोश हो गया तो आरोपी उसे स्टडी रूम में छोड़कर अपने कमरे में चले गए. वार्डन अजय ने वासु को बेहोश देख 11 मार्च को हिमालयन अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई थी.

बाद में जिलाधिकारी द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए 3 सदस्य की टीम गठित कर जांच के निर्देश दिए. इस टीम में मुख्य शिक्षा अधिकारी आशारानी पैन्यूली, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट और उपजिलाधिकारी ऋषिकेश प्रेमलाल नामित किए गए थे. जांच टीम चिल्ड्रन होम सोसाइटी के बॉयज और गर्ल्स हॉस्टल तथा स्कूल के सभी दस्तावेजों की जांच की गई.

स्कूल के दस्तावेजों में कई गड़बड़ियां

उपजिलाधिकारी प्रेम लाल ने बताया कि यहां पर कई ऐसे दस्तावेज है जो गड़बड़ियों की ओर इशारा कर रहे हैं. साथ ही किसी भी सवाल का सही जवाब यहां का प्रबंधन नहीं दे पा रहा है. अभी यह जांच 2 दिनों तक और भी चल सकती है. जांच पूरी होने के बाद सभी दस्तावेजों के आधार पर रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी.


मुख्य शिक्षा अधिकारी आशारानी पैन्यूली ने बताया कि स्कूल और हॉस्टल के सभी दस्तावेज जो शिक्षा से संबंधित थे, उनकी जांच की गई जिसमें यह निकल कर आया है कि यहां पर कार्य कर रहे किसी भी स्टाफ का अप्वाइंटमेंट लेटर नहीं है.

साथ ही अटेंडेंस रजिस्टर में भी ओवर राइटिंग और छेड़छाड़ की गई है. उन्होंने बताया कि रजिस्टर क्रमांक संख्या के आधार पर नहीं थे.

यह भी पढ़ेंः नोटिस के बाद कांग्रेस ने बढ़ाई कर्णवाल की मुश्किल, जांच के लिए राज्यपाल से मुलाकात

इन सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है. जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details