देहरादून: थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत अजबपुर फ्लाईओवर के पास एक मोटरसाइकिल डिवाइडर से जा टकराई. जिसमें बाइक सवार एक व्यक्ति और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से दोनों घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां डॉक्टरों ने घायल व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. वहीं महिला का इलाज जारी है.
अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई बाइक, छुट्टी पर आए फौजी की मौत - देहरादून हादसा
बाइक सवार एक व्यक्ति डिवाइडर से टकरा गया. जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं हादसे में एक महिला घायल है.
ये भी पढ़ें:गुलदार की खाल को जा रहे थे बेचने, चढ़े पुलिस के हत्थे
बता दें कि दुधली नागल के रहने वाले नरेश कुमार भारतीय सेना में कार्यरत हैं. एक साल पहले ही नरेश की शादी हुई थी. वे छुट्टी मनाने के लिए देहरादून आए थे. बुधवार शाम को नरेश कुमार अपनी पत्नी के साथ मोटरसाइकिल से रिस्पना की ओर से आईएसबीटी की ओर जा रहे थे. तभी अजबपुर फ्लाईओवर के ऊपर सोलिटीयर होटल के पास मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. डिवाइडर से टकराने के बाद दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में दोनों को 108 की मदद से नजदीक के अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने फौजी की मृत घोषित कर दिया. वहीं महिला का इलाज जारी है.