देहरादून: राजधानी में थाना वसंत विहार क्षेत्र के श्री देव सुमन नगर में 26 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. कामेंद्र कुमार नाम का युवक अपनी पत्नी के साथ किराए के घर में रहता था. मौत के बाद से ही परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.
जिस वक्त ये हादसा हुआ उस समय कामेंद्र कुमार की पत्नी और अन्य किराएदार घर के बाहर थे. कामेंद्र ने अपने कमरे में लगे पंखे से लटककर फांसी लगा ली. कामेंद्र की पत्नी जब कमरे में गई तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला. काफी आवाज लगाने के बाद भी जब अंदर से कोई आवाज नहीं आई तो दरवाजे को तोड़कर खोला गया.