देहरादून: उत्तराखंड में होटल व्यवसायियों के साथ-साथ धार्मिक स्थलों के लिए अच्छी खबर है. आज से मंदिर, होटल, रेस्टोरेंट और शॉपिंग मॉल खुल गए हैं. हालांकि इनके लिए सरकार ने कुछ गाइड लाइन भी तय की हैं.
उत्तराखंड में आज से खुल गए मंदिर, होटल, रेस्टोरेंट और मॉल, सरकार ने जारी की नई गाइड लाइन - देहरादून समाचार
अनलॉक 1.0 के फेज 2 में आज से उत्तराखंड के धार्मिक स्थल, होटल, रेस्टोरेंट और शॉपिंग मॉल खुल गए हैं. सरकार ने इसके लिए नई गाइड लाइन जारी की है.
सीएम त्रिवेंद्र सिं रावत
पर्यटन और तीर्थाटन के लिहाज से उत्तराखंड के लिये आज का दिन बेहद अहम है. उत्तराखंड सरकार ने राज्य में होटलों और धार्मिक स्थलों को खोलने के लिए रविवार को ही गाइडलाइन जारी कर दी थी. गाइडलाइन के तहत सुबह 7 बजे से मंदिर खुल गए. मंदिर शाम 7 बजे तक खुले रहेंगे. रेड जोन और कंटेनमेंट जोन में यह सभी गतिविधियां बंद रहेंगी.
Last Updated : Jun 8, 2020, 10:44 AM IST