नई दिल्ली/देहरादून: उत्तराखंड के टिहरी की रहने वाली सुमन गवानी ने देश का नाम रोशन किया है. सुमन को संयुक्त राष्ट्र संघ में सैन्य जेंडर एडवोकेट अवॉर्ड से नवाजा गया है. इस अवॉर्ड के मिलने की खुशी उनके माता-पिता सहित सभी देशवासियों में हैं.
सुमन ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान कहा कि जब मैं दक्षिण सूडान में एक सैन्य पर्यवेक्षक के रूप में सेवा कर रही थी, तो मैं ऐसी कई महिलाओं और बच्चों से मिली, जिन्हें अपने अधिकारों के बारे में जानकारी नहीं थी. सुमन ने बताया कि सूडान में संघर्ष-संबंधी यौन हिंसा से संबंधित अत्याचार बहुत अधिक हैं. हमारा बल विशेष रूप से संघर्ष-संबंधी यौन हिंसा (CRSV) पर एक कार्य योजना लॉन्च करना चाहता था और चाहता था कि दक्षिण सूडानी सरकार इस तरह की कार्य योजना लॉन्च करे.