उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

NH-58 से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज, सीमांकन के बाद दुकानदारों को थमाया नोटिस - अतिक्रमण कार्रवाई

NH-58 पर अतिक्रमण हटाने की कवायद तेज कर दी गई है. NHAI ने सीमांकन के बाद दुकानदारों को नोटिस थमा दिया है.

NH विभाग की बड़ी कार्रवाई

By

Published : Nov 23, 2019, 5:34 PM IST

ऋषिकेशः एनएच-58 पर अतिक्रमण हटाने को लेकर NHAI ने सीमांकन की कार्रवाई की है. साथ ही उनकी भूमि पर बनी दुकानों को हटाने का निर्णय लिया है. वहीं, व्यापारियों ने NHAI पर आरोप लगाते हुए बताया कि यह जमीन किसी निजी ट्रस्ट की है, जिसका व्यापारी किराया देते है.

बता दें कि, उच्च न्यायालय के आदेश पर हरिद्वार रोड के निकट PWD गेस्ट हाउस पर NHAI द्वारा सीमांकन का काम किया गया है. वहीं, सीमांकन के बाद बची भूमि को सरकारी भूमि बताकर दुकानों को हटाने के लिए नोटिस दिया गया है.

NH विभाग की बड़ी कार्रवाई

ये भी पढ़ेंःकांग्रेस बोली- शिवसेना, NCP अभी भी एकजुट

वहीं, व्यापारियों ने NHAI पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस भूमि पर उनकी दुकान है. वह NHAI के सीमांकन से हटकर है, बची भूमि निजी ट्रस्ट की है, जिसका व्यापारी किराया देते है. NHAI उत्पीड़न करने का काम कर रहा है. जिससे पीड़ित व्यापारियों ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से गुहार लगाई है.

वहीं, विधानसभा अध्यक्ष ने कागजी कार्रवाई के आधार पर संबंधित विभाग से बात करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न नहीं होगा जो भी कार्रवाई होगी, वो कागजों के आधार पर ही होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details