देहरादूनःराजधानी के पथरिया पीर इलाके में जहरीली शराब पीने से अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. इस घटना के बाद से शासन-प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, इस पूरी घटना की 15 दिन की मजिस्ट्रियल जांच चल रही है. मामले पर जिलाधिकारी सी. रविशंकर का कहना है कि समय सीमा के भीतर जांच पूरी की जाएगी. जिसके बाद मौत की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी.
बता दें कि, जहरीली शराब कांड को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने संबंधित अधिकारियों को जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने मामले में कमान संभालते हुए घटना के आरोपी और शराब माफिया अजय सोनकर उर्फ घोंचू को गिरफ्तार किया है, लेकिन 6 लोगों की मौत कैसे हुई? ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद अब बिसरा की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंःतीन दिनों में 3 हत्याओं से दहला रुद्रपुर, पुलिस प्रशासन पर उठे सवाल