देहरादून:महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास राज्यमंत्री रेखा आर्य और विभागीय निदेशक वी षणमुगम के बीच बीते दिनों विवाद हो गया था. जिसके चलते सरकार ने सचिव सौजन्य से महिला सशक्तिकरण व बाल विकास विभाग को हटाकर इसकी जिम्मेदारी अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार को दी थी. बावजूद इसके अभी तक यह विभाग बिना सचिव के ही चल रहा है. शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने कहा कि अधिकारी की नाराजगी से सरकार नहीं चलेगी. लिहाजा जिसे जिम्मेदारी सौंपी जाएगी वह अधिकारी उस जिम्मेदारी को स्वीकार करेंगे.
अधिकारी की नाराजगी से नहीं चलेगी सरकार, संभालना पड़ेगा कार्यभार: मदन कौशिक
अभी तक महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग बिना सचिव के ही चल रहा है. वहीं इस मामले पर मदन कौशिक ने दो टूक कहा कि किसी भी अधिकारी के नाराज होने से सरकार नहीं चलेगी. सरकार अपने एजेंडे पर चलती है. ऐसे में जिस अधिकारी में अधिकारी की नियुक्ति होगी उसे कार्यभार संभालना पड़ेगा.
वही, शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने बताया कि अगर कोई भी विभाग खाली होता है तो उस विभाग को मुख्य सचिव देखते हैं. लेकिन जल्द ही महिला एवं बाल विकास विभाग को पूर्णकालिक सचिव मिल जाएगा. यही नहीं, मदन कौशिक ने दो टूक कहा कि किसी भी अधिकारी के नाराज होने से सरकार नहीं चलेगी. सरकार अपने एजेंडे पर चलती है. ऐसे में जिस अधिकारी में अधिकारी की नियुक्ति होगी उसे कार्यभार संभालना पड़ेगा.
Last Updated : Nov 5, 2020, 5:01 PM IST