उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'हरीश रावत के सुझाव होते हैं सकारात्मक, उनकी नसीहत पर कांग्रेस नहीं करती अमल' - Harish Rawats suggestions

मदन कौशिक ने कहा है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत के सुझाव सकारात्मक होते हैं, लेकिन कांग्रेसी उस पर अमल नहीं करते हैं.

BJP State President Madan Kaushik
BJP State President Madan Kaushik

By

Published : May 22, 2021, 7:47 PM IST

देहरादून:बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत के सुझाव हमेशा सकारात्मक होते हैं. लेकिन उनकी नसीहत पर कांग्रेस अमल नहीं करती. कांग्रेस नेता हरीश रावत के सुझाव और उनके व्यक्तित्व से लगता है. वह हमेशा सकारात्मक राजनीति करते हैं. कांग्रेसियों को उनसे सीख लेनी चाहिए. कांग्रेस उनसे सीख लेने को तैयार ही नहीं हैं. कौशिक ने कहा कि जहां तक भाजपा संगठन के द्वारा किये जा रहे कार्यों का सवाल है, तो भाजपा शुरू से सेवा कार्यों में जुटी हैं, जबकि कांग्रेस भाजपा की प्रेरणा से मैदान में उतरी.

बीजेपी ने जब कांग्रेस को जनता के बीच में आने को कहा तो उसे तब यह अहसास हुआ कि जनता के बीच जाना जरूरी है और कांग्रेस के कुछ लोग कार्य करते दिख रहे हैं. लेकिन सेवा कार्यों के बजाय कांग्रेसी बयानबाजी कर उनकी मेहनत पर भी पानी फेर रहे हैं. भाजपा ने प्रदेश भर में जिले स्तर पर कंट्रोल रूम बनाए हैं, जो बूथ लेबल तक जुड़े है. इन केंद्रों में आने वाली फोन कॉल के जरिये कर्यकर्ता लोगों की समस्याओ को सुनकर राहत कार्यो में जुटे हैं. प्रदेश की सभी विधानसभाओं में ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित हो रहे हैं, जिससे किसी भी जरूरतमंद को खून की कमी न हो.

पढ़ें- सरकार में बने दो पावर सेंटर, ओम प्रकाश 'सेर' या शत्रुघ्न होंगे 'सवा सेर'

ऑक्सीजन से लेकर सैनिटाइजर, मास्क आदि वॉर्ड स्तर पर घर-घर तक वितरित किया जा रहा है. राशन किट और पका भोजन भी जरूरतमंदों को वितरित किया जा रहा है. महिला मोर्चा के द्वारा सामुदायिक किचन भी चलायी जा रही है. उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना से बचाव के लिए बीजेपी के सातों मोर्चे लगे हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय बनाकर कार्यकर्ता दिन रात जुटे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेसी काम कम और बखान ज्यादा कर रहे हैं. जनता और जरुरतमन्द यह अच्छी तरह जानते हैं कि कौन मैदान में है और कौन महज बात कर रहा है?

कौशिक ने कहा कि उन्होंने बेहतर काम करने वालों की पीठ भी थपथपाई है. इस समय कोरोना से लड़ने के लिए एकजुट होने का समय है. मुख्यमंत्री ने दूसरी लहर की शुरुआत में ही सर्वदलीय बैठक बुलाकर स्पष्ट कर दिया था कि कोरोना की लड़ाई सामूहिक रूप से लड़नी है, लेकिन विपक्ष के इरादे सहयोग के बजाय नकारात्मक राजनीति की है, जो कि अच्छा नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details