देहरादून:बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत के सुझाव हमेशा सकारात्मक होते हैं. लेकिन उनकी नसीहत पर कांग्रेस अमल नहीं करती. कांग्रेस नेता हरीश रावत के सुझाव और उनके व्यक्तित्व से लगता है. वह हमेशा सकारात्मक राजनीति करते हैं. कांग्रेसियों को उनसे सीख लेनी चाहिए. कांग्रेस उनसे सीख लेने को तैयार ही नहीं हैं. कौशिक ने कहा कि जहां तक भाजपा संगठन के द्वारा किये जा रहे कार्यों का सवाल है, तो भाजपा शुरू से सेवा कार्यों में जुटी हैं, जबकि कांग्रेस भाजपा की प्रेरणा से मैदान में उतरी.
बीजेपी ने जब कांग्रेस को जनता के बीच में आने को कहा तो उसे तब यह अहसास हुआ कि जनता के बीच जाना जरूरी है और कांग्रेस के कुछ लोग कार्य करते दिख रहे हैं. लेकिन सेवा कार्यों के बजाय कांग्रेसी बयानबाजी कर उनकी मेहनत पर भी पानी फेर रहे हैं. भाजपा ने प्रदेश भर में जिले स्तर पर कंट्रोल रूम बनाए हैं, जो बूथ लेबल तक जुड़े है. इन केंद्रों में आने वाली फोन कॉल के जरिये कर्यकर्ता लोगों की समस्याओ को सुनकर राहत कार्यो में जुटे हैं. प्रदेश की सभी विधानसभाओं में ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित हो रहे हैं, जिससे किसी भी जरूरतमंद को खून की कमी न हो.